बिहार में ठनका का कोहराम, नौ की मौत, कई की स्थिति गंभीर

Bihar Lightning Death: बिहार में सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने की कई घटनाओं में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनभर से अधिक लोग घायल हुए. बक्सर, पश्चिम चंपारण, कटिहार और कैमूर जिलों में यह हादसे हुए.

By Paritosh Shahi | June 17, 2025 4:40 AM
an image

Bihar Lightning Death: बिहार में सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने (ठनका) की कई घटनाओं में नौ लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग झुलस कर घायल हो गये. राज्य के बक्सर, पश्चिम चंपारण, कटिहार और कैमूर जिलों में ये घटनाएं हुईं. बक्सर जिले के चौसा थाना घाट के पास बारिश से बचने के लिए पीपल के पेड़ के नीचे खड़े छह लोग ठनका की चपेट में आ गये. इनमें चौसा दुर्गा मंदिर निवासी वीरेंद्र गोंड (50 वर्ष) और मिथिलेश राम (22 वर्ष) की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी, अन्य चार लोगों की हालत चिंताजनक है.

कहां-कहां हुई मौतें

नरबतपुर में कर्मनाशा नदी किनारे मवेशी चरा रहे श्रीभगवान यादव उर्फ झोला यादव (55 वर्ष) की ठनका की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. उधर, राजपुर के देवढ़िया गांव में 12 वर्षीय अंकुश कुमार की ठनका गिरने से मौत हो गयी, जबकि अनंत राम की हालत गंभीर है.

पश्चिम चंपारण (बगहा) जिले के रामनगर प्रखंड अंतर्गत मेघवल मठिया गांव के पास स्थित एक बगीचे में छिपे पांच किशोरों पर आकाशीय बिजली गिर गयी. इस दर्दनाक हादसे में 16 वर्षीय शहाबुद्दीन अंसारी और 15 वर्षीय अशफाक अहमद की मौके पर ही मौत हो गयी. तीन अन्य युवक शमीम अंसारी (22 वर्ष), अजीम अंसारी (12 वर्ष) और धीरज कुमार घायल हैं. इन सभी का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

इसी जिले के लौरिया क्षेत्र के सुगरछाप गांव में धान की रोपनी कर लौट रही महिलाओं के एक समूह पर ठनका गिरा, जिसमें सविता देवी (35) की मौत हो गयी. कैमूर के मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली गांव में बारिश के दौरान मड़ई में बैठी 36 वर्षीय इंदु देवी पर ठनका गिरा. गंभीर रूप से झुलसी महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

कटिहार में एक महिला की गई जान

कटिहार जिले के बारसोई अनुमंडल अंतर्गत बेलवा पंचायत के सनकोला गांव में ठनका गिरने से अनवरी बेगम नाम की महिला की मौत हो गयी. अनवरी अपने घर के पीछे गाय के लिए घास काट रही थी. इसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गयी.

इसे भी पढ़ें: पूर्णिया के रास्ते बिहार में मानसून की एंट्री, सभी जिलों में अगले 48 घंटे होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया डबल अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version