Bihar Monsoon: भागलपुर-आरा में झमाझम बारिश, बिहार के 22 जिलों में आंधी-तूफान और बिजली का अलर्ट

Bihar Monsoon: बिहार में मानसून ने तेज रफ्तार पकड़ ली है. कई जिलों में तेज बारिश का दौर शुरू हो चुका है, तो वहीं मौसम विभाग ने 22 जिलों के लिए ऑरेंज और 16 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है.

By Abhinandan Pandey | June 27, 2025 1:29 PM
an image

Bihar Monsoon: बिहार में मानसून अब पूरी रफ्तार में आ चुका है. शुक्रवार सुबह भागलपुर में झमाझम बारिश हुई, वहीं आरा और आसपास के इलाकों में हल्की फुहारों से मौसम बदल गया. राज्य के कई जिलों में बादल छाए हुए हैं और हवा की गति में भी तेजी देखी जा रही है. मौसम विभाग ने अगले 24 से 36 घंटे को लेकर 22 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है.

पटना समेत 16 जिलों में येलो अलर्ट

पटना समेत 16 जिलों में येलो अलर्ट है, जहां हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. हालांकि, इन इलाकों में उमस भरी गर्मी से राहत की संभावना कम है. मौसम विभाग ने लोगों से खुले में न रहने और पेड़-पौधों से दूर रहने की अपील की है, ताकि बिजली गिरने की घटनाओं से बचा जा सके.

पानी के तेज बहाव में बह गया डायवर्सन

इस बीच मुंगेर से एक चिंताजनक खबर सामने आई है. गुहिया नदी पर बना अस्थायी डायवर्सन गुरुवार को पानी के तेज बहाव में बह गया, जिससे कई स्कूली छात्र-छात्राएं बीच रास्ते फंस गए. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बच्चों को सुरक्षित निकाला गया. यह घटना खड़गपुर-तारापुर मुख्य मार्ग पर महकोला बासा के पास हुई, जहां डायवर्सन टूटने से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है.

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश में मानसून की सक्रियता आने वाले दिनों में और तेज होगी. इससे खेती-किसानी के लिहाज से राहत मिल सकती है, लेकिन बिजली गिरने और जलभराव जैसी समस्याओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.

राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन की अपील

राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम पूर्वानुमान पर ध्यान दें और सतर्क रहें. विशेषकर ग्रामीण और खेतों में काम करने वाले लोग खुले आसमान के नीचे ज्यादा समय न बिताएं. मानसून का यह चरण एक ओर जहां राहत लेकर आया है, वहीं सावधानी की भी बड़ी जरूरत है.

Also Read: बिहार के इन 22 जिलों में भयंकर बारिश मचाएगी तबाही! आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने का भी अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version