17 जून के आसपास प्रवेश कर सकता है मानसून
मौसम वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया कि अभी तक दक्षिण-पश्चिम मानसून बिहार की सीमा से सटे सिक्किम और उत्तर बंगाल में ही अटका हुआ है. जब तक प्रदेश में पुरवइया हवाओं की रफ्तार नहीं बढ़ती और बारिश व ठनका की गतिविधियां तेज नहीं होतीं, तब तक मानसून प्रवेश की संभावना नहीं बनती. अनुमान है कि 17 जून के आसपास बिहार में मानसून प्रवेश कर सकता है.
पटना समेत 8 प्रमुख जिलों का तापमान 40 डिग्री पार
इधर, दक्षिण बिहार के जिलों- पटना, गया, जहानाबाद, डेहरी और औरंगाबाद में भीषण गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है. गुरुवार और शुक्रवार की रातों में भी गर्मी से राहत नहीं मिली. पटना समेत 8 प्रमुख जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार रहा. इनमें गोपालगंज, आरा, छपरा और दरभंगा जैसे जिले शामिल हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर बिहार में मौसम बदलाव की आहट जरूर है, जिससे दक्षिण के कुछ हिस्सों में तापमान में आंशिक गिरावट हो सकती है. हालांकि जब तक मानसून पूरी तरह से नहीं आता, तब तक व्यापक राहत की उम्मीद नहीं की जा सकती.
लोगों को मौसम विभाग का सलाह
फिलहाल, लोगों को सलाह दी गई है कि अत्यधिक गर्मी और हीटवेव से बचने के लिए दिन में बाहर निकलने से बचें, पानी का सेवन बढ़ाएं और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. प्रदेश के किसान भी बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ताकि खरीफ सीजन की बुआई का काम शुरू किया जा सके.
Also Read: बिहार के 34 जिलों में आंधी-बारिश मचाएगी तबाही! IMD ने जारी किया अलर्ट