Bihar Monsoon Update: बिहार में मानसून की आयी पक्की तारीख, आंधी-तूफान और भारी बारिश की मिली चेतावनी

Bihar Monsoon Update: बिहार में मानसून की एंट्री कब होगी, इसे लेकर मौसम विभाग ने जानकारी दी है. बिहार में बारिश के दौरान वज्रपात से एक दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 17, 2025 6:29 AM
an image

Bihar Monsoon Update: बिहार में मानसून की एंट्री अब बस होने ही वाली है. मानसून पिछले दो सप्ताह से बिहार-बंगाल बॉर्डर इलाके में ठहरा है. सीमांचल के रास्ते मानसून की बिहार में एंट्री होती है. इसके लिए जो अनुकूल मौसमी दशाएं होनी चाहिए, वो अब बनने लगी है. सीमांचल इलाके का मौसम भी सुहाना होने लगा है. बिहार के कई जिलों में प्री-मानसून बारिश भी शुरू है.

बिहार में मानसून की एंट्री कब?

बिहार में दक्षिणी-पश्चिमी मानसून के आने का काउंटडाउन शुरू हो गया है. मंगलवार की रात से बुधवार की शाम तक बिहार में मानसून दस्तक दे देगा, ऐसा मौसम विभाग का पूर्वानुमान है. अगले 48 घंटे के अंदर ही बिहार में मानसून की बारिश होने की पूरी संभावना है. आइएमडी पटना के अनुसार, बिहार में मानसून के प्रवेश के लिए मौसमी दशाएं अभी पूरी तरह अनुकूल बन रही है.

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में बारिश का दौर शुरू, 12 लोगों की मौत! मानसून लेने वाला है एंट्री

मौसम विभाग का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने बताया कि राज्य में नमी युक्त पुरवैया लगातार शक्तिशाली होती जा रही है. 17 जून को बिहार के कई हिस्सों में वज्रपात और मेघगर्जन की आशंका है. लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है. बात दें कि सोमवार को एक दर्जन लोगों की मौत वज्रपात से हुई है. बिहार के कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से लोग हादसे का शिकार बने हैं. बिहार में 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से अब हवा चलने की संभावना है. लोगों को सतर्क किया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version