Monsoon In Bihar: बिहार में आंधी-तूफान और भारी बारिश होगी, सीमांचल में मानसून की मिलने लगी आहट

Monsoon In Bihar: बिहार में मानसून की बारिश कब शुरू होगी, इसे लेकर बड़ी जानकारी मिली है. बिहार के सीमांचल में मौसम का मिजाज बदलने लगा है. अगले 40 घंटे के अंदर मानसून प्रवेश कर सकता है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 15, 2025 1:18 PM
an image

Monsoon In Bihar: बिहार में बारिश-आंधी का दौर शुरू होने वाला है. प्रचंड गर्मी के बीच राहत भरी खबर है कि बिहार में मानसून के प्रवेश को लेकर अब मौसमी दशाएं बनने लगेंगी. मानसून की बारिश का इंतजार भी अब जल्द खत्म हो सकता है. सीमांचल इलाके में भी रविवार से अब मौसम सुहाना होने लगा है. मौसम में अब बदलाव दिखेगा. राज्य के अधिकांश जगहों पर बारिश और वज्रपात की संभावना है.

बिहार में आंधी-तूफान की संभावना, बदलने वाला है मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तर बिहार में 15-16 जून से बारिश से जुड़ी गतिविधियों की शुरुआत होगी. मंगलवार से 20 जून तक अधिकांश जगहों पर बारिश और ठनके के आसार हैं. बिहार में मानसून के प्रवेश के लिए परिस्थितियां भी बेहद अनुकूल बन रही हैं. बिहार में मानसून के आगमन पर तेज आंधी-तूफान की भी संभावना बढ़ी रहेगी.

ALSO READ: Bihar Rain: बिहार के इन जिलों में आज से भारी बारिश होगी, 42 डिग्री वाली गर्मी के बीच मानसून इस दिन लेगा एंट्री…

मानसून की आहट मिली

मानसून बिहार से सटे बंगाल के इलाके में पिछले कई दिनों से ठहरा है. मौसमी दशाएं अनुकूल रहीं तो मानसून बिहार में प्रवेश करके आगे बढ़ेगा. पूर्णिया में मौसम का मिजाज बदला है और मानसून की आहट मिली है. आसमान में बादल छाए हुए हैं. गरज के साथ खूब बारिश भी हो सकती है. पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल में तेज आंधी व वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

कबतक बिहार आएगा मानसून

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले 48 घंटे के बाद मानसून दस्तक दे सकता है. पूर्णिया मौसम विभाग के सहायक वैज्ञानिक राकेश कुमार ने बताया कि रविवार की देर शाम के बाद ही इसका असर दिखना शुरू हो सकता है.

आज का मौसम

इधर, रविवार को IMD पटना ने नालंदा, बांका, पूर्वी चंपारण, गया, नवादा, सीतामढ़ी समेत कुछ अन्य जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. अगले तीन घंटे में मौसम का मिजाज बदल सकता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version