Bihar Monsoon Update: बिहार के तमाम जिलों में इन दिनों मानसून एक्टिव हो गया है. जिसके बाद से लगभग सभी जिलों में झमाझम बारिश का दौर देखने के लिए मिल रहा है. राजधानी पटना में भी सुबह से काले घने बादल छाए हुए हैं और रूक-रूक कर झमाझम बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग की ओर से पूरे जिले के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है. यह भी चेतावनी दी गई है कि, बिहार के कई हिस्सों में अगले 3 से 4 दिनों तक भयंकर बारिश का दौर जारी रहेगा. इस दौरान तेज हवा के साथ वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर-पूर्वी के साथ दक्षिण बिहार में भी बारी बारिश का अलर्ट है.
संबंधित खबर
और खबरें