Bihar Monsoon Update: बिहार के कई जिलों में भारी बारिश के साथ तेज हवा चलने की चेतावनी, IMD का 5 जुलाई तक अलर्ट

Bihar Monsoon Update: बिहार में पटना, सीवान, भोजपुर, मुंगेर समेत कई जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है. इस बीच कई जिलों में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही मौसम विभाग की ओर से 5 जुलाई तक के लिए पूर्वानुमान जारी कर दिया गया है.

By Preeti Dayal | July 1, 2025 4:24 PM
an image

Bihar Monsoon Update: बिहार में इन दिनों मौसम खुशनुमा बना हुआ है. राजधानी पटना, सीवान, भोजपुर, मुंगेर के साथ-साथ विभिन्न जिलों में बारिश का दौर जारी है. इस बीच मौसम विभाग की ओर से बिहार के जिलों में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. दरअसल, राज्य के लगभग सभी जिलों में मानसून पूरी तरह से एक्टिव है और कहीं सुबह से बादल छाए रह रहे हैं तो कहीं झमाझम बारिश लगातार देखी जा रही है.

5 जुलाई तक का मौसम

इस बीच मौसम विभाग की माने तो, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के कई हिस्सों में तेज हवाएं और भारी वर्षा दर्ज की गई है. हालांकि, अब फिर विभिन्न जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही मौसम विभाग की माने तो, भारी बारिश का दौर 5 जुलाई तक जारी रहेगा. इसे लेकर आपदा प्रबंधन की टीम को भी पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया है. तमाम परिस्थितियों पर नजर रखने की अपील की गई है.

इन जिलों में इतनी बारिश…

इधर, जानकारी के मुताबिक, रोहतास जिले के इंद्रपुरी में सबसे अधिक 9 सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई. वहीं, तेज हवाओं की बात करें तो पटना के इट्ट क्षेत्र में 44 किमी प्रति घंटा, बांका में 43, शेखपुरा में 39, पूर्वी चंपारण और सरैया में 35, भोजपुर, डुमरांव, सुखेत में 33 और खगड़िया, मधेपुरा, पूसा और सुपौल में 31 किमी प्रति घंटा की गति से हवाएं चलीं. बारिश के कारण कई जगहों पर जलजमाव की स्थिती बन गई.

किसानों से की गई अपील

तो वहीं दूसरी तरफ, किसानों से खास कर सतर्कता बरतने की अपील की गई है. उनसे बारिश के दौरान खुले जगह पर नहीं रहने की सलाह दी गई है. इसके अलावा बारिश के कारण लगातार बढ़ रहे नदियों के जलस्तर के कारण बाढ़ की संभावना बढ़ गई है. ऐसी स्थिती में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को भी अलर्ट रहने का आदेश दिया गया है.

Also Read: Aadra Nakshtra Bihari Thali: मानसून बिहार के लिए इसलिए होती है खास… दाल पूरी, आम और खीर का भोग लगाकर निभाते हैं परंपरा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version