Bihar Monsoon Update: बिहार में चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी का प्रकोप झेल रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर आ गई है. मौसम विभाग की ओर से मानसून को लेकर ताजा अपडेट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग की माने तो, बिहार में मानसून का एंट्री अगले 24 से 48 घंटे में होने वाली है. इसके साथ ही पूर्णिया जिले से मानसून प्रवेश करने की संभावना जताई गई है. बता दें कि, इससे पहले 17 से 20 जून के बीच मानसून के प्रवेश को लेकर संभावना जताई गई थी. ऐसे में अब ताजा अपडेट आ गया है, जिसके बाद लोगों ने राहत भरी सांस ली. दरअसल, पिछले दिनों से लगातार कई जिलों में पारा 40 डिग्री से पार होने के कारण लोगों का जीना मुहाल हो रखा था. जिसके बाद अब 24 से 48 घंटे में मानसून की एंट्री को लेकर बड़ा अपडेट आ गया है.
संबंधित खबर
और खबरें