बिहार में मुहर्रम जुलूस के दौरान कहां-कहां हुई झड़प? आधा दर्जन से अधिक जिलों में बिगड़ा माहौल

Clash in Bihar: बिहार में मुहर्रम जुलूस के दौरान कई जगहों पर दो पक्षों के बीच झड़प हुई. आधा दर्जन से अधिक जिलों में जुलूस में दो पक्ष आपस में टकराए. पुलिस ने स्थिति को काबू में लिया. कई लोग जख्मी हुए हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 7, 2025 12:19 PM
an image

बिहार में मुहर्रम जुलूस के दौरान अलग-अलग जिलों में अप्रिय घटनाएं हुई. कटिहार में ताजिया जुलूस के दौरान कई जगह माहौल बिगड़ा. दो पक्षों के बीच पथराव की घटना हुई. कटिहार में पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. गोपालगंज, हाजीपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, अररिया में झड़प की बात सामने आयी है. कटिहार में सावधानी के लिए 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद किया गया है. पुलिस निगरानी बरत रही है.

कटिहार में तनाव, इंटरनेट बैन

कटिहार में रविवार को मुहर्रम को लेकर ताजिया जुलूस निकला तो दो पक्षों भिड़ गए. दोनों ओर से पत्थरबाजी होने लगी. बड़ी संख्या में पुलिसबल मौके पर पहुंचे. पुलिस को लाठीचार्ज करने की नौबत आयी जिसके बाद भीड़ को तितर-बितर किया जा सका. पथराव में कई पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं. बाइक समेत कुछ वाहनों को भी उपद्रवी तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. फिलहाल स्थिति सामान्य है. इंटरनेट 24 घंटे के लिए जिले में बंद कर दिया गया है.

ALSO READ: बिहार के इस जिले में आज इंटरनेट बंद रहेगा, मुहर्रम जुलूस में झड़प के बाद बिगड़ा माहौल…

गोपालगंज में झड़प, 12 से अधिक लोग जख्मी

गोपालगंज के मांझा थाना क्षेत्र के सिकमी ढाले के पास रविवार को मुहर्रम जुलूस में दो गांवों के लोगों के लोग आपस में भिड़ गए. यह झड़प हिंसक हो यी जिसमें 12 से अधिक लोग जख्मी हो गए. घटना तब हुई जब शिकमी गांव और छवही तक्की गांव के लोग अपने-अपने ताजिया के साथ जुलूस में निकले. रास्ते में जुलूस मिलान के दौरान विवाद छिड़ा और ईंट-पत्थर चलने लगे. लाठी-डंडे के हमले और पथराव से कई लोग जख्मी हुए.

हाजीपुर में झड़प, अनियंत्रित बस भी जुलूस में घुसी

हाजीपुर में के पातेपुर थाना क्षेत्र के चिकनौटा में रविवार को ताजिया जुलूस में अनियंत्रित होकर एक बस घुस गयी. दो युवकों को बस ने रौंद दिया. गुस्साए लोगों ने बस में आग लगा दी. वहीं सोमवार को हाजीपुर में करबला के पास ताजिया लेकर निकले दो ग्रुप के बीच विवाद हो गया. दोनों तरफ से पत्थरबाजी की भी सूचना है. कई लोग जख्मी हुए हैं. पुलिस ने फौरन स्थिति को कंट्रोल में लिया. अभी स्थिति काबू में है.

मुजफ्फरपुर में दो गुटों में झड़प

मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर शनि मंदिर के पास शनिवार की देर रात को दो गुट आपस में भिड़ गए. पुनिस ने डीजे के साथ एक गुट के आठ और दूसरे गुट के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया. एक दुकान पर दो पक्षों के युवकों के बीच हिंसक झड़प हुई. पुलिस ने डीजे को भी जब्त कर लिया.

दरभंगा में तनाव, दो गुटों में झड़प से बिगड़ा माहौल

दरभंगा के बेनीपुर में ताजिया जुलूस के दौरान बेनीपुर मुख्य बाजार में असमाजिक तत्वों ने उत्पात मचाया. इस दौरान लाठी-डंडे भांज रहे लोगों ने कई वाहनों के शीशे तोड़ दिए. गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस बल की भी तैनाती की गयी थी लेकिन उसके बाद भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया गया. वहीं केवटी प्रखंड में दो पक्षों की झड़प में कई लोग जख्मी हो गए. बिरौल थाना क्षेत्र के अकबरपुर बेक गांव में रविवार को भी माहौल बिगड़ा. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया. गठुली गांव में भी झड़प की बात सामने आयी है. कुछ लोग जख्मी हुए हैं.

सीतामढ़ी में अलग-अलग जगहों पर झड़प

सीतामढ़ी में मुहर्रम के दौरान अलग-अलग जगहों पर जुलूस के दौरान आपसी विवाद में दो दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए हैं. एक युवक के पेट में चाकू भी लगी है जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. मेहसौल थाना क्षेत्र के मेहसौल चौक पर जूलूस में दो पक्षों के बीच हुई झड़प में एक युवक के पेट में चाकू लगा है. कई युवक जख्मी हैं. परिहार थाना क्षेत्र में भी परिहार चौक पर एक ही समुदाय के दो पक्षों में ताजिया जुलूस के दौरान झड़प हुई. आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए. चोरौत के अंबेडकर चौक पर भी जुलूस में झड़प हुई. पत्थबाजी में कई लोग जख्मी भी हुए हैं.

अररिया के फारबिसगंज में दो अखाड़ों में झड़प

अररिया जिले के फारबिसगंज में मुहर्रम ताजिया जुलूस के दौरान रविवार को दस आना कचहरी रन पर पहुंचे दो अखाड़ा के लोग आपस में भिड़ गए. दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गयी. जिसके बाद मौके पर मौजूद कमेटी के लोगों और पुलिस अफसरों ने तुरंत दोनों तरफ के लोगों को अलग किया और हालात को काबू में किया.

ALSO READ: बिहार के इस जिले में आज इंटरनेट बंद रहेगा, मुहर्रम जुलूस में झड़प के बाद बिगड़ा माहौल…

भागलपुर में अलग-अलग जगहों में झड़प

भागलपुर में भी मुहर्रम जुलूस के दौरान माहौल बिगड़ा. भवानीपुर थाना क्षेत्र में ताजिया लेकर आ रहे दो गुट आपस में जमकर भिड़े. करीब दो दर्जन लोग इसमें जख्मी हुए. पुलिस के सामने ही धारदार हथियार, लाठी-डंडे और ईंट रोड़े से एक दूसरे को लोगों ने जख्मी कर दिया. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया. वहीं लोदीपुर थाना क्षेत्र के उस्तू गांव में मुहर्रम जुलूस में दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई. झड़प का वीडियो भी वायरल हुआ है. कई लोग जख्मी हुए हैं. गांव में तनाव की स्थिति देखते हुए पुलिस की तैनाती की गयी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version