बिहार: आंख में मिर्च पाउडर डालकर चाकू से गोदकर हत्या, भरी पंचायत से ले जाकर युवक को दी तालिबानी सजा

Bihar News: बिहार के सीमांचल में एक युवक को तालिबानी सजा दी गयी. अपनी बहन के ससुराल गए एक युवक को भरी पंचायत से उठाकर कुछ दबंग ले गए. पीटते हुए उसे लेकर गए और चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 13, 2025 9:23 AM
an image

बिहार के सीमांचल में एक युवक को तालिबानी सजा दी गयी. उसे पंचायत से उठाकर कुछ दबंग लेकर गए. युवक को पहले बेरहमी से पीटा. मृतक के परिजन का आरोप है कि पिटाई के दौरान युवक के आंखों में मिर्च पाउडर डाला गया. तड़पाया गया और फिर चाकू मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया.

बहन के ससुराल पहुंचे युवक की हत्या

घटना पूर्णिया के जलालगढ़ थाना क्षेत्र के जमिरा गांव में हुई. जहां हाफिज कुदरत उल्ला नामक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. शनिवार मृतक युवक अररिया जिले के महलगांव थाना क्षेत्र के बागनगर पंचायत वार्ड संख्या पांच निवासी था.

ALSO READ: जीतनराम मांझी ने बिहार की 25 सीटों पर खुलकर ठोका दावा, पीएम मोदी के दौरे से पहले प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू

भरी पंचायत से उठाकर ले गए दबंग

ग्रामीणों ने बताया कि अपनी बहन के ससुराल जलालगढ़ थाना क्षेत्र के जमिरा गांव वह गया था. घरेलू विवाद का सुलह समझौता के लिए कुदरत को जमिरा बुलाया गया था. इस दौरान दबंगों ने पंचायत से कुदरत को उठा लिया और अपने साथ लेकर गए. इस दौरान पंचायत में बैठे लोग सबकुछ देखते रह गये.

हमला करके बेहोश किया, पत्थर और चाकू से वार कर मार डाला

ग्रामीणों ने बताया कि दबंगों ने युवक पर अचानक हमला कर दिया गया. जिससे वह बेहोश हो गया. मृतक कुदरत के मामा सुलेमान ने बताया कि कुदरत की बहन की शादी जमिरा में हुई थी. बहन को लेकर उसके ससुराल में घरेलू विवाद चल रहा था. सुलह के लिए कुदरत को बुलाया गया. पंचायत की जा रही थी. इस बीच हासिम और उसके दबंग स्वजनों ने पत्थर व चाकू से हमला करके कुदरत उल्लाह को घायल कर दिया.

मामा का आरोप- आंख में मिर्च पाउडर डालकर की हत्या

मृतक के मामा ने बताया कि आरोपियों के घर की महिला व अन्य लोगों ने पहले मारपीट की और कुदरत की आंख में मिर्च पाउडर डाल दिया. फिर चाकू से हमला कर दिया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही पूर्णिया पुलिस शव को लेकर सदर अस्पताल पूर्णिया भेजकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. युवक की मौत से महलगांव थाना क्षेत्र के बागनगर पंचायत में मातम पसरा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version