Bihar Naxalite News: बिहार में नक्सलियों का पूर्ण सफाया करने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. कई कुख्यात नक्सलियों की मौत मुठभेड़ में हो चुकी है. जबकि कई दुर्दांत नक्सलियों ने सरेंडर भी किया और अभी जेल में हैं. बिहार पुलिस के एडीजी (ऑपरेशन) कुंदन कृष्णन ने दावा किया है कि अब केवल तीन हथियारबंद नक्सली बिहार में बचे हैं. इन नक्सलियों को पकड़ने की समय सीमा भी उन्होंने बता दी है.
एडीजी ने बताया, केंद्र ने कब तय की है डेडलाइन
बिहार पुलिस के एडीजी (ऑपरेशन) कुंदन कृष्णन ने बताया कि केंद्र सरकार ने हथियारबंद नक्सलियों को जड़ से उखाड़ने की डेडलाइन तय कर दी है. केंद्र सरकार की गाइलाइन है कि अगले साल 2026 में मार्च महीने तक हथियारबंद नक्सलियों को मिटाना है.
ALSO READ: Photos: 12 तस्वीरों में देखें बिहार में गंगा का रौद्र रूप, पटना-भागलपुर में भी घरों में घुसा बाढ़ का पानी
बिहार में केवल तीन हथियारबंद नक्सलियों के बचने का दावा
एडीजी ने कहा कि बिहार में केवल 3 हथियारबंद नक्सली बचे हैं. बिहार चुनाव के पहले ही इन नक्सलियों को मनाकर सरेंडर करवा लिया जाएगा. लेकिन अगर ये नक्सली सरेंडर नहीं करते हैं और जंगलों में अभियान के तहत घूम रहे हमारे जवानों पर फायरिंग करेंगे, तो वो भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाएंगे.
ये दुर्दांत नक्सली कर चुके सरेंडर, कइयों को मौत के घाट भी उतारा गया…
बिहार में कई दुर्दांत नक्सली सरेंडर कर चुके हैं. बालेश्वर कोड़ा, अर्जुन कोड़ा और नागेश्वर कोड़ा ऐसे ही खूंखार नक्सलियों की लिस्ट में रहे. तीनों ने पहले ही पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है और अभी जेल में हैं. वहीं इसी साल झारखंड के बोकारो में बड़ी मुठभेड़ हुई थी जिसमें बिहार का बेहद खूंखार नक्सली अरविंद यादव मारा गया. इसी साल जून महीने में तीन लाख रुपये का इनामी नक्सली और नक्सली संगठन के एरिया कमांडर रावण कोड़ा ने भी सरेंडर कर दिया है.
बिहार की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
दो फरार नक्सलियों को पकड़ा गया
बिहार में नक्सलियों के खात्मे को लेकर जिस तरह अभियान पुलिस और सुरक्षाबलों के द्वारा चलाए जा रहे हैं और हार्डकोर नक्सली सरेंडर कर रहे हैं, इससे माओवादी संगठन की रीढ़ पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. इन हार्डकोर नक्सलियों के गुर्गेे भी अब पकड़े जा रहे हैं. 24 घंटे के अंदर गया और मुंगेर से दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है जो फरार चल रहे थे.