बिहार में एक और महिला नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. लखीसराय के चानन थाना क्षेत्र में एसटीएफ की विशेष टीम ने सर्च अभियान चलाकर महिला नक्सली रूबी देवी (34 वर्ष) को गिरफ्तार किया. थाना क्षेत्र के गोबरदाहा कोड़ासी से उसे गिरफ्तार किया गया. रूबी देवी पिछले 7 साल से फरार थी और पुलिस उसे लगातार खोज रही थी. कई गंभीर मामले उसके ऊपर थानों में दर्ज हैं.
7 साल से फरार नक्सली गिरफ्तार
पकड़ी गयी महिला नक्सली रूबी देवी गोबरदाहा कोड़ासी गांव के विलक्षण कोड़ा की पत्नी है. लखीसराय और मुंगेर जिले में रूबी देवी पर नक्सल गतिविधियों से जुड़े कई गंभीर मामले दर्ज हैं. पुलिस को उसकी खोज विगत 7 साल से थी. इस गिरफ्तारी को लेकर एसटीएफ के डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि रूबी देवी वर्ष 2019 से फरार थी. अपनी पहचान छिपाकर वह अलग-अलग जगहों पर रह रही थी.
ALSO READ: अनिसाबाद-एम्स एलिवेटेड रोड 1000 करोड़ से बनेगा! जाम से मुक्ति देगी पटना की 9 किलोमीटर लंबी सड़क
एसटीएफ की स्पेशल टीम ने पकड़ा
एसटीएफ डीएसपी ने बताया कि रूबी देवी के खिलाफ मुंगेर जिले के लड़ैयाटांड थाना और लखीसराय जिले के चानन थाना में मामले दर्ज थे. जिसमें वह जमानत पर थी. डीएसपी ने बताया कि एसटीएफ को लगातार इनपुट मिल रहे थे. एसटीएफ की स्पेशल टीम बनायी गयी और इस महिला नक्सली की तलाश तेज कर दी गयी थी. इनपुट के आधार पर गिरफ्तारी हुई है.
बिहार में महिला नक्सलियों की धरपकड़ भी तेज
बिहार में महिला नक्सलियों की धरपकड़ भी तेज है. चंपारण में 22 साल से फरार महिला नक्सली मिनाक्षी देवी को लौकरिया थाना क्षेत्र से एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था. जवान की हत्या के बाद थाना भवन उड़ाने और सरकारी हथियार लूटने के मामले में मिनाक्षी देवी आरोपित थी. वहीं पिछले महीने जमुई से महिला नक्सली सीता सोरेन को गिरफ्तार किया गया था. जो पिछले 15 सालों से फरार चल रही थी. जमुई पुलिस और एसटीएफ ने सीता सोरेन को उसके मायके से गिरफ्तार किया था.