50 गांवों की बदलेगी सूरत
विधायक ने कहा कि यह पुल पालीगंज के 50 गांवों के साथ-साथ आसपास के चार जिलों को जोड़ेगा. इसकी सहायता से यातायात, व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में ऐतिहासिक सुधार आएगा. उन्होंने कहा कि यह महज एक पुल नहीं है, बल्कि वर्षों से विकास की बाट जोह रहे किसानों, मजदूरों, छात्रों और आम नागरिकों के संघर्ष और धैर्य की जीत है. इस पुल से सामाजिक और आर्थिक बदलाव के नए रास्ते खुलेंगे.
ये लोग रहे उपस्थित
इस मौके पर भाकपा (माले) नेता राजेश कुमार, जरखा पंचायत के सरपंच ब्रजमोहन साव, कटका पैगंबरपुर के मुखिया ज्ञानवर्धन शर्मा, शंकर साव, चिकसी पंचायत के पूर्व मुखिया डॉ. कृष्णा प्रसाद, सिगोड़ी पंचायत के पूर्व मुखिया शमीम अहमद, नदहरी-कोड़ाहरी पंचायत के पूर्व मुखिया गणेश दत्त, भाकपा (माले) प्रखंड सचिव कॉ. सुरेन्द्र पासवान समेत अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि पालीगंज की जनता के लिए यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. यहां के लोगों की वर्षों की मांग अब जाकर पूरी हुई है.
इसे भी पढ़ें: बिहार में अब कैशलेस होगी बस यात्रा, इस महीने से शुरू होगी ऑनलाइन टिकट बुकिंग