Bihar News: बिहार के 11 गंगा घाटों की बदल जाएगी सूरत! 139 करोड़ रुपए होंगे खर्च

Bihar News: पटना सिटी में गंगा किनारे 139 करोड़ रुपये की लागत से 11 घाटों का नव निर्माण किया जा रहा है. अब तक 8 घाटों का काम पूरा हो चुका है और बाकी तीन घाट जल्द बनकर तैयार होंगे. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | June 12, 2025 10:22 AM
an image

Bihar News: पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में प्रतिदिन हजारों लोग गंगा स्नान के लिए विभिन्न मोहल्लों से घाटों पर पहुंचते हैं. उनकी सुरक्षा, सुविधा और धार्मिक आस्था को ध्यान में रखते हुए अब घाटों के नव निर्माण पर जोर दिया जा रहा है. इस दिशा में 139 करोड़ रुपये की लागत से 11 गंगा घाटों का पुनर्निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिससे न केवल श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा, बल्कि पर्यटन को भी नया आयाम मिलेगा.

विधान सभाध्यक्ष और नगर विकास मंत्री ने किया निरीक्षण

मंगलवार को बिहार विधान सभाध्यक्ष नंद किशोर यादव और नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा ने इन घाटों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि नागरिकों की सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए घाटों के निर्माण को तीव्र गति से पूरा किया जा रहा है. गंगा घाटों की स्वच्छता, संरचना और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आधुनिक तरीके से निर्माण कराया जा रहा है.

अब तक 8 घाटों का निर्माण हो चुका है पूर्ण

नगर विकास मंत्री के अनुसार, अब तक पथरी घाट, नरकट घाट, बजरंग घाट, लोहरवा घाट, गोसाई घाट, राजा घाट, खाजेकलां घाट और कंगन घाट का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. इन घाटों को नए डिज़ाइन और मजबूत संरचना के साथ तैयार किया गया है, जिससे बरसात और बाढ़ के समय भी श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो.

तीन घाटों का निर्माण अंतिम चरण में

43.10 करोड़ की लागत से भद्र घाट, महावीर घाट और नौजर घाट का निर्माण कार्य किया जा रहा है. मंत्री मिश्रा ने जानकारी दी कि ये तीनों घाट अगले तीन महीनों में बनकर तैयार हो जाएंगे. इसके साथ ही क्षेत्र के अन्य घाटों की मरम्मत और नए निर्माण की भी पहल की जा रही है.

गंगा घाटों से जुड़े विकास से निखरेगा शहर का स्वरूप

इन घाटों के विकास से जहां धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, वहीं स्थानीय लोगों के लिए रोज़गार और स्वरोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे. बेहतर सड़क संपर्क, घाटों तक पहुंचने की सुविधाएं, स्वच्छता और रोशनी की व्यवस्था से यह क्षेत्र स्मार्ट शहर की तर्ज पर विकसित होगा.

ALSO READ: Bihar News: बिहार के इस जिले में जल्द शुरू होगा एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण, जाम से मिलेगी मुक्ति

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version