बगहा में 16 साल किशोरी की संदिग्ध स्थिति में मौत, गंभीर बीमारी का चल रहा था इलाज

Bihar News: बगहा थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष ऋषिकांत सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर परिजनों का फर्द बयान कराया जा रहा है. फर्द बयान के बाद पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी कर शव को परिजनों को सौप जाएगा. इसके साथ ही फर्द बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट को संबंधित थाना में भेज दिया जाएगा.

By Ashish Jha | April 20, 2025 10:41 AM
an image

Bihar News: बगहा, चंद्रप्रकाश आर्य. पश्चिम चंपारण जिला के बिहार व उत्तर प्रदेश बॉर्डर स्थित बसही शिवपुर गांव की एक 16 वर्षीय किशोरी ने रविवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों द्वारा किशोरी को अचेत अवस्था में इलाज के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक डॉ एसपी अग्रवाल ने जांच के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक डॉ. एसपी. अग्रवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है जो सस्पेक्टेड है. किशोरी की मौत की सूचना पुलिस को दे दी गई है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

बीमारी से परेशान थी गुड़िया

घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुड़िया की मां ने अपने मायके पक्ष के सहयोग से बेटी को तत्काल इलाज के लिए अचेत अवस्था में बगहा अनुमंडलीय अस्पताल लाया. वहां डॉ एसपी अग्रवाल ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस को दिये बयान में गुड़िया की मां माला देवी ने बताया कि मृतक गुड़िया को रीढ़ की हड्डी और गर्दन में गंभीर बीमारी से ग्रसित थी. उसका इलाज गोरखपुर में चल रहा था. बीमारी के कारण गुड़िया का गर्दन टेढ़ा हो गया था और वह दर्द से बेहाल रहती थी. गुड़िया लगातार शारीरिक तकलीफ से जूझ रही थी और कई बार रोते हुए कहती थी कि अब वह जीना नहीं चाहती.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

गुड़िया का गांव बिहार व यूपी सीमा स्थित गंडक नदी के किनारे स्थित है. यह गांव उत्तर प्रदेश-बिहार की सीमा पर बसा हुआ है. इलाज के लिहाज से उत्तर प्रदेश के शहरों तक पहुंचने में ज्यादा समय लगता है, जबकि बिहार की स्वास्थ्य सुविधाएं समीप है. यही वजह रही कि घटना के बाद परिजन किशोरी को लेकर बगहा लाए. इस बाबत बगहा थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष ऋषिकांत सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर परिजनों का फर्द बयान कराया जा रहा है. फर्द बयान के बाद पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी कर शव को परिजनों को सौप जाएगा. इसके साथ ही फर्द बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट को संबंधित थाना में भेज दिया जाएगा.

Also Read: Bihar News: बिहार के 350 ब्लॉक में खुलेंगे डिग्री कॉलेज, सम्राट का 534 प्रखंडों में कोल्ड स्टोरेज खोलने का एलान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version