Bihar News: इन 4 जिलों के 200 पुलों की होगी मरम्मत, पूरा हुआ सर्वे का काम
Bihar News: मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर और वैशाली जिले में ब्रिज मेंटनेंस पॉलिसी गुरुवार से लागू हो चुकी है. इसके तहत लगभग 200 जर्जर पुलों का रखरखाव पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा अगले सात वर्षों तक किया जाएगा.
By Rani | June 27, 2025 3:42 PM
Bihar News: मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर और वैशाली जिले में ब्रिज मेंटनेंस पॉलिसी गुरुवार से लागू हो चुकी है. इस पॉलिसी के तहत करीब दो सौ पुलों का मेंटनेंस होगा. इसके बाद सात वर्षों तक अनुरक्षण नीति के तहत इसका रखरखाव कार्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड की तऱफ से की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसके लिए आईआईटी पटना और दिल्ली के साथ एमओयू साइन किया गया है. उन्हें नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है और उनके अधीन मुजफ्फरपुर समेत उक्त चारों जिले हैं. पुल निर्माण निगम द्वारा इन जिलों में सर्वे का काम पूरा किया गया है.
जर्जर हालत में हैं दो सौ पुल
इस सर्वे में पाया गया कि दो सौ पुल ऐसे हैं जो जर्जर हालत में हैं और कई पुल तो बहुत पुराने हो चुके हैं. सर्वे रिपोर्ट में मरम्मत की आवश्यकता जताते हुए इन पुलों को शामिल किया गया था. इस लिस्ट में मुजफ्फरपुर में करीब 80 पुल हैं. ब्रिज मेंटनेंस पॉलिसी के तहत इन पुलों की मरम्मत और रखरखाव का कार्य किया जाएगा.
निर्माण निगम के अधीन जिले के चार पुल
जिले में 7 और सीतामढ़ी में 3 पुल 250 मीटर से लंबे हैं, जो पुल निर्माण निगम के अधीन हैं. इन 7 पुलों के मरम्मत में आईआईटी पटना और दिल्ली की टीम द्वारा सहयोग किया जाएगा. जबकि राज्य में पटना और दिल्ली टीम के द्वारा कुल 40-40 पुलों की एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) तकनीक से मरम्मत और इसकी गुणवत्ता का आकलन करने में सहयोग किया जाएगा. जबकि 60 मीटर से अधिक और 250 मीटर तक की लंबाई वाली पुलों की मरम्मत स्वयं पुल निर्माण निगम लिमिटेड करेगी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.