Bihar News: सुपौल में मिड डे मील खाने के बाद 35 बच्चों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती
Bihar News: सुपौल के रानीगंज प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील खाने के बाद 35 बच्चे बीमार हो गए हैं. बच्चों में फूड पॉयजनिंग की पुष्टि हुई है. प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं. पढे़ं पूरी खबर…
By Aniket Kumar | June 28, 2025 2:13 PM
Bihar News: बिहार के सुपौल जिले से मामला सामने आया है, जहां बसंतपुर प्रखंड के रानीगंज प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को मिड डे मील खाने के बाद अचानक करीब 35 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. दोपहर करीब 2 बजे बच्चों को मिड डे मील में चावल और चना-आलू की सब्जी परोसी गई थी. खाना खाने के कुछ घंटों बाद ही बच्चों को उल्टी, पेट दर्द और बेचैनी की शिकायत होने लगी. देखते ही देखते बच्चों की हालत बिगड़ने लगी, जिससे स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
डॉक्टरों ने बताया फूड पॉयजनिंग
घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के घबराए परिजनों ने भीमनगर थाना को सूचना दी. थानाध्यक्ष दीपक कुमार पुलिस टीम के साथ तुरंत स्कूल पहुंचे और बीमार बच्चों स्थानीय अस्पताल, बीरपुर में भर्ती कराया. स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन की मदद करते हुए एंबुलेंस और निजी वाहनों की व्यवस्था की. अस्पताल में तैनात डॉ. पंकज कुमार ने इसे फूड पॉयजनिंग का मामला बताया और बताया कि डॉक्टरों की टीम लगातार इलाज कर रही है. फिलहाल, अधिकतर बच्चों की हालत स्थिर है, लेकिन एहतियात के तौर पर सभी को निगरानी में रखा गया है.
खराब गुणवत्ता वाला खाना
स्थानीय लोगों ने भी मिड डे मील की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि सरकारी मेन्यू में तय भोजन की बजाय स्कूल में अलग और घटिया खाना परोसा गया, जिसमें पोषण की भी कमी थी. इससे यह भी साफ होता है कि स्कूल प्रबंधन पर प्रशासन की निगरानी भी कमजोर रही.
दोषियों पर होगी कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही बीरपुर अनुमंडलाधिकारी नीरज कुमार भी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बच्चों का हालचाल जाना और स्कूल प्रबंधन से इस लापरवाही पर स्पष्टीकरण मांगा. एसडीओ ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.