Bihar News: बिहार के 38 जिलों में खुलेगा 35 मेडिकल कॉलेज, बक्सर-मधुबनी समेत इन जिलों में लगेगा ब्लड सेपरेटर यूनिट
Bihar News: बिहार के 38 जिलों में 35 मेडिकल कॉलेज अस्पताल संचालित किए जाएंगे. इसके साथ ही बक्सर-मधुबनी समेत 10 जिलों में ब्लड सेपरेटर यूनिट लगेगा.
By Radheshyam Kushwaha | March 25, 2025 10:21 PM
Bihar News: बिहार के 38 जिलों में से 35 जिले में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल हो जायेंगे. राज्य सरकार इसकी तैयारी कर रही है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने मंगलवार को विधान परिषद में कहा कि बिहार के 38 जिलों में 35 मेडिकल कॉलेज संचालित होंगे. इसमें 13 मेडिकल कॉलेज अस्पताल संचालित है, जबकि विभिन्न जिलों में 22 मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने कहा राज्य में संचालित मेडिकल कॉलेजों में नेशनल मेडिकल कमीशन नयी दिल्ली द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप सुविधाएं दी जा रही हैं. निर्धारित मानकों को पूरा होने के बाद ही मेडिकल कॉलेज की मान्यता दी जाती है.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दी जानकारी
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने प्रो राजवर्द्धन आजाद के तारांकित प्रश्न का जवाब में यह जानकारी दी. महेश्वर सिंह के तारांकित प्रश्न का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बक्सर, सीवान, गोपालगंज, किशनगंज, सारण व सहरसा सहित 10 जिलों में ब्लड सेपरेटर यूनिट लगेगी. उन्होंने कहा कि पूर्वी चंपारण इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा ब्लड कॉम्पोनेंट सेपरेशन यूनिट काम कर रही है. 2025-26 में मोतिहारी सदर हॉस्पिटल ब्लड कॉम्पोनेंट यूनिट लगायी जायेगी.
बिहार में 109274 कैंसर रोगी!
देवेश कुमार ने तारांकित प्रश्न में कहा कि बिहार में 109274 कैंसर रोगी है. सबसे अधिक 213 कैंसर रोगी बेगूसराय में है, जबकि गया में 194 भागलपुर में, पूर्णिया में 180 कैंसर रोगी है. सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा 2022-23 में 210148 व्यक्तियों की जांच हुई थी. इसमें 3076 व्यक्तियों को कैंसर रोग की पुष्टि हुई. साथ ही 2023-24 में 911520 में 1581 और 2024-5 में 821714 में से 1467 व्यक्तियों में कैंसर रोग के लक्षण मिले हैं.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.