देश के टॉप 10 प्रदूषित शहरों में बिहार के ये 4 शहर हैं शामिल, जहरीली हो चुकी है हवा

Bihar News: देश के टॉप 10 प्रदूषित शहरों में बिहार के 4 जिलों को शामिल किया गया है. सीआरईए की ओर से एक रिपोर्ट जारी किया गया है. जिसमें बिहार के 4 शहरों में हाजीपुर, राजगीर, सासाराम और पटना को शामिल किया गया है. इन शहरों में हवा जहरीली हो चुकी है जो, लोगों के लिए हानिकारक है.

By Preeti Dayal | July 12, 2025 7:43 AM
an image

Bihar News: बिहार के लोगों के लिए बड़ी खबर आ गई है. बिहार के 4 शहरों के लोग जहरीली हवा ले रहे हैं. दरअसल, एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें राज्य के 4 शहरों को शामिल किया गया है. इस रिपोर्ट में देश के टॉप 10 प्रदूषित शहरों की लिस्ट तैयार की गई है, जिसमें 4 शहर बिहार के ही हैं. बता दें कि, बेंगलुरु स्थित ऊर्जा व स्वच्छ वायु अनुसंधान केंद्र (सीआरईए) ने देश के 10 प्रदूषित शहरों में बिहार के चार शहरों हाजीपुर, सासाराम, पटना और राजगीर को भी शामिल किया है.

टॉप 10 में ये सभी शहरें हैं शामिल

संस्थान के संपर्क अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि, दिल्ली अब भी देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर है, जबकि असम मेघालय सीमा पर स्थित बना देश का सबसे प्रदूषित शहर है. इन दोनों शहरों के अलावा देश के शीर्ष 10 सर्वाधिक प्रदूषित शहरों की सूची में हाजीपुर, गाजियाबाद, गुरुग्राम, सासाराम, पटना, तालचेर, राउरकेला और राजगीर शामिल हैं. हाजीपुर देश में प्रदूषण के मामले में तीसरे स्थान पर है. जानकारी के मुताबिक, सीआरइए ने शुक्रवार को यह रिपोर्ट जारी कर बताया कि, साल 2025 की पहली छमाही के दौरान देशभर में हवा की गुणवत्ता के विश्लेषण के आधार पर रिपोर्ट तैयार की गयी है.

बिहार में बोर्ड ने रिपोर्ट को किया खारिज

हालांकि, इस रिपोर्ट को बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी ने खारिज किया है. उन्होंने बताया कि, निजी एजेंसियों के रिपोर्ट का प्रदूषण आकलन बिल्कुल गलत और फर्जी है.

सीआरइए का बड़ा दावा

इधर, सीआरइए ने यह भी दावा किया कि, शहरों के पीएम 2.5 डाटा का आकलन सीपीसीबी की वेबसाइट से लिया गया है. संस्थान के मुताबिक, बिहार में पिछले छह माह में एक भी शहर में वायु गुणवत्ता अच्छी नहीं रही जबकि 18 शहर में संतोषजनक रही. छह शहरों में वायु गुणवत्ता मध्यम रही. हाजीपुर में पीएम 2.5 का स्तर 85 मॉनिटर किया गया. हाजीपुर में पिछले छह माह में एक दिन ऐसा भी रहा जब वायु गुणवत्ता गंभीर हो गई. सिर्फ 13 दिन यहां की वायु गुणवत्ता संतोषजनक रही.

पहली छमाही में 122 शहर रहे प्रदूषित

तो वहीं, सासाराम, पटना और राजगीर का पीएम 2.5 का स्तर पिछले छह माह में 69, 68 और 65 रहा यानी वायु गुणवत्ता के भारतीय मानकों के मुताबिक, इस साल की पहली छमाही में 122 शहर प्रदूषित रहे. जबकि डब्ल्यूएचओ के मानकों के हिसाब से देखें तो सभी 239 शहर वायु प्रदूषित शहरों की लिस्ट में शामिल रहे. इससे पता चलता है कि, वायु प्रदूषण उन शहरों में भी सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए बड़ा जोखिम है, जो तकनीकी रूप से भारतीय मानकों का अनुपालन करते हैं.

Also Read: पटना में एक और कारोबारी की हत्या, देर रात मिनी मार्ट में घुसकर अपराधियों ने मारी गोली

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version