टॉप 10 में ये सभी शहरें हैं शामिल
संस्थान के संपर्क अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि, दिल्ली अब भी देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर है, जबकि असम मेघालय सीमा पर स्थित बना देश का सबसे प्रदूषित शहर है. इन दोनों शहरों के अलावा देश के शीर्ष 10 सर्वाधिक प्रदूषित शहरों की सूची में हाजीपुर, गाजियाबाद, गुरुग्राम, सासाराम, पटना, तालचेर, राउरकेला और राजगीर शामिल हैं. हाजीपुर देश में प्रदूषण के मामले में तीसरे स्थान पर है. जानकारी के मुताबिक, सीआरइए ने शुक्रवार को यह रिपोर्ट जारी कर बताया कि, साल 2025 की पहली छमाही के दौरान देशभर में हवा की गुणवत्ता के विश्लेषण के आधार पर रिपोर्ट तैयार की गयी है.
बिहार में बोर्ड ने रिपोर्ट को किया खारिज
हालांकि, इस रिपोर्ट को बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी ने खारिज किया है. उन्होंने बताया कि, निजी एजेंसियों के रिपोर्ट का प्रदूषण आकलन बिल्कुल गलत और फर्जी है.
सीआरइए का बड़ा दावा
इधर, सीआरइए ने यह भी दावा किया कि, शहरों के पीएम 2.5 डाटा का आकलन सीपीसीबी की वेबसाइट से लिया गया है. संस्थान के मुताबिक, बिहार में पिछले छह माह में एक भी शहर में वायु गुणवत्ता अच्छी नहीं रही जबकि 18 शहर में संतोषजनक रही. छह शहरों में वायु गुणवत्ता मध्यम रही. हाजीपुर में पीएम 2.5 का स्तर 85 मॉनिटर किया गया. हाजीपुर में पिछले छह माह में एक दिन ऐसा भी रहा जब वायु गुणवत्ता गंभीर हो गई. सिर्फ 13 दिन यहां की वायु गुणवत्ता संतोषजनक रही.
पहली छमाही में 122 शहर रहे प्रदूषित
तो वहीं, सासाराम, पटना और राजगीर का पीएम 2.5 का स्तर पिछले छह माह में 69, 68 और 65 रहा यानी वायु गुणवत्ता के भारतीय मानकों के मुताबिक, इस साल की पहली छमाही में 122 शहर प्रदूषित रहे. जबकि डब्ल्यूएचओ के मानकों के हिसाब से देखें तो सभी 239 शहर वायु प्रदूषित शहरों की लिस्ट में शामिल रहे. इससे पता चलता है कि, वायु प्रदूषण उन शहरों में भी सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए बड़ा जोखिम है, जो तकनीकी रूप से भारतीय मानकों का अनुपालन करते हैं.
Also Read: पटना में एक और कारोबारी की हत्या, देर रात मिनी मार्ट में घुसकर अपराधियों ने मारी गोली