Patna News: पटना में डबल डेकर पुल समेत 5 मेगा प्रोजेक्ट इस महीने होंगे शुरू, लोगों को जाम से मिलेगी राहत…

Patna News: राजधानी पटना को जून महीने में सड़क और पुलों के क्षेत्र में कई बड़ी सौगातें मिलने जा रही हैं. पथ निर्माण विभाग की पांच प्रमुख परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं, जिनका उद्घाटन इसी महीने एक-एक कर किया जाएगा. इनमें सबसे खास है बिहार का पहला डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर, जिसका लोकार्पण 11 जून को होगा.

By Abhinandan Pandey | June 10, 2025 8:28 AM
an image

Patna News: राजधानी पटना और उसके आसपास के इलाकों को जून महीने में सड़क और पुलों के क्षेत्र में कई बड़ी सौगातें मिलने जा रही हैं. पथ निर्माण विभाग की पांच महत्वपूर्ण परियोजनाएं अब बनकर तैयार हैं, जिनका लोकार्पण इसी महीने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों होना है. विभाग ने उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री से औपचारिक तिथि की मांग कर दी है. सबसे पहले 11 जून को बहुप्रतीक्षित अशोक राजपथ डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन होगा.

पटना को मिला बिहार का पहला डबल डेकर रोड

अशोक राजपथ पर बनने वाला टू-लेन डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर बिहार का पहला ऐसा प्रोजेक्ट है, जो पूरी तरह से एकतरफा ट्रैफिक व्यवस्था के लिए डिजाइन किया गया है. ऊपरी डेक की लंबाई 2.2 किलोमीटर है, जो कारगिल चौक से साइंस कॉलेज तक जाती है. वहीं, निचला डेक 1.5 किलोमीटर लंबा है, जो पटना कॉलेज से गांधी मैदान को जोड़ता है. दोनों लेयर की चौड़ाई 8.5 मीटर रखी गई है.

इन इलाकों में जाम की समस्या से मिलेगी इजात

इस कॉरिडोर के चालू होने से गांधी मैदान, एनआईटी, पीएमसीएच, पटना कॉलेज और साइंस कॉलेज जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाम की समस्या से निजात मिलेगी. साथ ही गंगा पथ, कृष्णा घाट और पटना सिटी से जुड़ाव और मजबूत होगा. आने वाले समय में इसे पीएमसीएच की मल्टीलेवल पार्किंग से भी जोड़ा जाएगा. विभागीय मंत्री नितिन नवीन ने निर्माण कार्यों का हाल ही में निरीक्षण किया और बताया कि काम अंतिम चरण में है.

ये चार प्रोजेक्ट भी तैयार

अशोक राजपथ डबल डेकर के अलावा चार और बड़ी परियोजनाएं भी इसी महीने शुरू हो रही हैं:

  • कच्ची दरगाह-बिदुपुर गंगा पुल (16 जून): यह पुल पटना और वैशाली के बीच सीधा संपर्क स्थापित करेगा और गंगा नदी पर यातायात दबाव को कम करेगा.
  • मीठापुर-महुली एलिवेटेड कॉरिडोर (18 जून): यह कॉरिडोर दक्षिण पटना को पूर्वी इलाकों से जोड़ेगा और ट्रैफिक फ्लो को बेहतर बनाएगा.
  • मोकामा-सिमरिया पुल: उद्घाटन तिथि जल्द तय की जाएगी. यह एनएच-31 पर यातायात का प्रमुख विकल्प बनेगा.
  • चक सिकंदरपुर सड़क परियोजना: इस सड़क से ग्रामीण क्षेत्रों को शहरी संपर्क में लाने में मदद मिलेगी. उद्घाटन तिथि जल्द घोषित होगी.

पूरे राज्य को मिलेंगी 119 परियोजनाएं

पथ निर्माण विभाग ने राज्यभर में कुल 119 सड़क और पुल परियोजनाओं की सूची तैयार की है, जिनका लोकार्पण जून, जुलाई और अगस्त में क्रमवार किया जाएगा. हर जिले को इन प्रोजेक्ट्स से सुविधा मिलने वाली है. उद्घाटन के लिए विस्तृत कैलेंडर भी तैयार किया जा रहा है.

इन परियोजनाओं के शुरू होने से न केवल राजधानी पटना, बल्कि पूरे बिहार में यातायात व्यवस्था को नया आयाम मिलेगा. साथ ही विकास की रफ्तार को और गति मिलेगी. यह कहा जा सकता है कि जून बिहारवासियों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर के लिहाज से ऐतिहासिक साबित होने वाला है.

Also Read: रिलायंस छोड़ प्रशासन में चमके कुंदन कुमार! दो बार जीत चुके हैं पीएम अवॉर्ड, अब इस जिले के बने डीएम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version