बिहार को मिले 5 नए IPS अधिकारी, पुलिस विभाग में 3000 पदाधिकारियों का जल्द होगा प्रमोशन

Bihar News: बिहार पुलिस व्यवस्था में जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. राज्य को जल्द ही पांच नए IPS अधिकारियों की तैनाती मिलने वाली है. ये अधिकारी अपनी ट्रेनिंग पूरी कर चुके हैं और जल्द ही उन्हें बिहार के विभिन्न जिलों में जिम्मेदारी दी जाएगी.

By Anshuman Parashar | November 22, 2024 7:28 PM
feature

Bihar News: बिहार पुलिस व्यवस्था में जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. राज्य को जल्द ही पांच नए IPS अधिकारियों की तैनाती मिलने वाली है. ये अधिकारी अपनी ट्रेनिंग पूरी कर चुके हैं और जल्द ही उन्हें बिहार के विभिन्न जिलों में जिम्मेदारी दी जाएगी. इसके साथ ही, अगले एक महीने के भीतर बिहार के 3000 पुलिस पदाधिकारियों का प्रमोशन भी किया जाएगा, जिससे पुलिस बल की कार्यक्षमता और सशक्त होगी.

नए अधिकारियों की नियुक्ति और प्रशिक्षण की प्रक्रिया

ADG हेड क्वार्टर जितेंद्र सिंह गैंगवार ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ये पांच आईपीएस अधिकारी देश के विभिन्न राज्यों से बिहार में शामिल हुए हैं. इनकी ट्रेनिंग राजगीर पुलिस एकेडमी में पूरी हो चुकी है. अब ये अधिकारी जिलों में प्रशिक्षण के लिए भेजे जाएंगे, जहां उनकी दक्षता का आकलन किया जाएगा. इसके बाद ये हैदराबाद पुलिस अकादमी में उन्नत प्रशिक्षण लेंगे. वहां से लौटने के बाद इनकी नियमित नियुक्ति राज्य के अलग-अलग जिलों में की जाएगी.

इन पांच IPS अधिकारियों की अस्थायी पोस्टिंग

वैशाली में IPS शैलजा

सारण में IPS संकेत कुमार

मुजफ्फरपुर में IPS गरिमा

बेगूसराय में IPS साक्षी

दरभंगा में IPS कोमल मीणा

3000 पुलिस पदाधिकारियों का होगा प्रमोशन

एडीजी जितेंद्र सिंह गैंगवार ने बताया कि अगले एक महीने में राज्य के 3000 पुलिस पदाधिकारियों का प्रमोशन किया जाएगा. यह कदम पुलिस बल की क्षमता को बढ़ाने और अधिकारियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उठाया गया है.

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में अलग-अलग जगहों से मिले पांच शव, जिले में फैली सनसनी

लोगों की सेवा में होंगे नए अधिकारी

ADG ने कहा कि इन आईपीएस अधिकारियों के योगदान से बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहतर बनेगी. ट्रेनिंग पूरी करने के बाद ये अधिकारी राज्य की जनता की सेवा में जुट जाएंगे. इससे न केवल पुलिस व्यवस्था मजबूत होगी बल्कि आम जनता का भरोसा भी बढ़ेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version