टीबी मरीजों के लिए बना ‘Aarogya Sathi App’, मिलेंगी इलाज से लेकर दवा तक की पूरी जानकारियां
Bihar News: बिहार में टीबी यानी क्षय रोग से पीड़ित मरीजों की सुविधा के लिए सरकार ने "टीबी आरोग्य साथी" एप डेवलप किया है. इसके जरिए रोगी न सिर्फ अपनी रिपोर्ट देख सकते हैं, बल्कि बीमारी से जुड़ी जानकारी भी उन्हें मिलती रहेगी.
By Abhinandan Pandey | October 28, 2024 11:14 AM
Bihar News: बिहार में टीबी यानी क्षय रोग से पीड़ित मरीजों की सुविधा के लिए सरकार ने “टीबी आरोग्य साथी” एप डेवलप किया है. इसके जरिए रोगी न सिर्फ अपनी रिपोर्ट देख सकते हैं, बल्कि बीमारी से जुड़ी जानकारी भी उन्हें मिलती रहेगी. इसमें एप में मरीज अपनी आईडी देकर निश्चय योजना की राशि की स्थिति देख सकते हैं. दवा की भी विस्तृत जानकारी उन्हें मिलती रहेगी.
बता दें कि टीबी आरोग्य साथी एप, एनटीईपी के तहत पंजीकृत रोगियों को डिजिटल रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए पोर्टल की तरह काम करता है. इसके माध्यम से टीबी परीक्षण और उपचार विवरण, प्रोत्साहन योजनाओं का विवरण, स्वास्थ्य प्रदाता तक पहुंच और उपचार के लिए आप अनुरोध कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त टीबी जांच एवं उपचार की नजदीकी सुविधा, पोषण संबंधी सहायता एवं परामर्श आदि जैसी जानकारियां भी आप इकट्ठा कर सकते हैं.
जिला यक्ष्मा पदाधिकारी ने बताया जिले के सभी प्रखंडों में पीएचसी या सीएचसी पर टीबी मरीजों के इलाज की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध है. उनको निःशुल्क दवाइयाँ भी दी जाती है. जो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर आसानी से उपलब्ध है. देश के साथ जिले को टीबी मुक्त बनाने का संकल्प है और इसीलिए टीबी की रोकथाम के विभिन्न उपाय किए जा रहे हैं.
टीबी को लेकर किया जा रहा जागरूक
टीबी रोगी सघन खोज अभियान में टीबी के लक्षण मिलने पर उसके बलगम की जांच की जाती है. साथ ही टीबी रोग पर नियंत्रण के लिए लोगों को सावधानियां के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक करने का भी प्रयास किया जा रहा है. मरीज इस एप को गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.