Bihar News: खाना खाने के बाद एक ही परिवार के चार लोगों की अचानक बिगड़ी तबीयत, मां-बेटी की मौत
Bihar News: पटना के मनेर में भोजन करने के बाद एक ही परिवार के चार लोगों की हालत बिगड़ गई. हॉस्पिटल जाने के क्रम में बेटी ने दम तोड़ दिया. वहीं इलाज के दौरान मां की मौत हो गई. फिलहाल मृतका के दूसरे बेटा-बेटी का इलाज जारी है. पढे़ं पूरी खबर…
By Aniket Kumar | March 6, 2025 9:43 AM
Bihar News: राजधानी पटना के मनेर थाना क्षेत्र के जीवराखन टोला में खाना खाने के बाद एक ही परिवार के चार लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ गई. हालत बिगड़ता देख कर लोगों ने चारो को बिहटा के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन, चारो की हालत ज्यादा गंभीर देख वहां के डॉक्टरों ने सभी को पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं पटना जाने के क्रम में एक 8 साल की बच्ची की मौत हो गई. वही पीएमसीएच में महिला को भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, मृतक महिला और बच्ची को पोस्टमार्टम नहीं कराया गया, जिससे इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई कि आखिर क्या कारण था कि दो लोगों की मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, गौरैया स्थान के जीवराखन टोला टाटा कॉलोनी के रहने वाले शंकर भगत उर्फ शंकर राय की पत्नी सुनीता देवी सोमवार को अपने घर में खाना बनाने के बाद अपने तीन बच्चों के साथ खाना खाई. खाना खाने के बाद ही चारों की हालत बिगड़ने लगी. इस बात की सूचना बिहटा में रिक्शा चला रहे महिला के पति शंकर भगत को पड़ोसी ने मोबाइल पर दी. सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में सभी को बिहटा के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. लेकिन, सभी की हालत गंभीर होने की वजह से पटना रेफर कर दिया गया. पटना जाने के क्रम में शंकर भगत की 8 साल की बेटी सरस्वती कुमारी की मौत हो गई. जबकि पत्नी सुनीता देवी की मौत पीएमसीएच में इलाज के दौरान हुई. वही मृतका की दूसरी बेटी लक्ष्मी कुमारी और बेटा नीरज कुमार का इलाज स्थानीय निजी क्लीनिक में चल रहा है. लक्ष्मी की हालत भी गंभीर बनी हुई है.
नहीं दी प्रशासन को सूचना
इस मामले को लेकर मनेर थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस घटना की कोई सूचना नहीं है. वही जब इस बारे में शंकर भगत से भी बात किया गया तो उसने कहा कि हमने प्रशासन को कोई सूचना नहीं दिया है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.