कोर्ट को मिली थी बम से उड़ाने की धमकी
जानकारी के मुताबिक, पहलगाम में हुए आतंकी हमले और कोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी के बाद पटना पुलिस की ओर से यहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कोर्ट परिसर में आने और जाने वाले तमाम वकील, मुव्वकिल, कर्मचारी और वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है. सभी का बिना पहचान पत्र देखे कोर्ट परिसर में जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. कोर्ट परिसर के तीनों मुख्य द्वार के अलावा सभी भवनों की जांच की जा रही है.
अधिवक्ताओं से की गई अपील
बता दें कि, सुरक्षा में तैनात सभी पुलिसकर्मी गहनता से जांच-पड़ताल कर रहे हैं. वहीं, अधिवक्तागण भी सुरक्षाकर्मियों की मदद कर रहे हैं. अधिवक्ता संघ की ओर से हॉल नंबर 1 और 2 को 2:30 बजे तक सभी अधिवक्ताओं से खाली कर देने का निर्देश दिया गया है. अधिवक्ताओं की ओर से साफ तौर पर यह अपील की गई है कि, मुख्य द्वार पर तैनात सुरक्षाकर्मियों का सहयोग करें. पहचान पत्र मांगने पर जरूर दिखाएं. साथ ही कोर्ट परिसर के वेंडर, दुकानदार और हर रोज कोर्ट में काम करने वाले अपना-अपना पहचान पत्र अधिवक्ता संघ से बनवा लें. इसे लेकर जिला प्रशासन और कोर्ट के रजिस्ट्रार को आदेश जारी कर दिया गया है.
ईओयू की मदद लेगी पटना पुलिस
दूसरी ओर पटना सिविल कोर्ट में आरडीएक्स होने की धमकी को लेकर पीरबहोर थाने में केस दर्ज होने के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. खबर यह भी है कि, इस मामले में पुलिस ईओयू की मदद लेगी. साथ ही जिस ई-मेल आईडी से धमकी दी गई है, उसका आईपी एड्रेस का पुलिस पता लगा रही है. कुल मिलाकर देखा जाए तो, पूरे शहर में चौकसी आतंकी हमले के बाद बढ़ चुकी है.
Also Read: Gay Marriage: बिहार में समलैंगिक विवाह, 3 बच्चों की मां ने राजस्थान ले जाकर नाबालिग से की शादीhttps://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/darbhanga/gay-marriage-gay-marriage-in-bihar-mother-of-3-children-took-a-minor-to-rajasthan-and-married-him