Bihar News: सुलझ गया शिक्षकों का एक और मसला, एक अनुमंडल वाले जिले में ऐसे होंगे तबादले
Bihar News: शिक्षा मंत्री ने एक सवाल के जवाब में बताया कि कि स्थानांतरण / पदस्थापन पॉलिसी के तहत शिक्षकों को यथासंभव उसी जिले में स्थानांतरण देने जा रहे हैं.
By Ashish Jha | November 12, 2024 7:44 AM
Bihar News: पटना. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने साफ किया कि ऐसे आठ जिले ,जहां एक ही अनुमंडल है, वहां (उसी अनुमंडल में ) विभाजन करके उसी जिले में शिक्षकों का तबादला या पदस्थापन किया जायेगा. उन्होंने यह बात संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कही. बिहार के आठ जिले मसलन अरवल, बांका, जमुई, जहानाबाद, किशनगंज, लखीसराय, शेखपुरा और शिवहर में एक ही अनुमंडल है.
नियमावली पर उठ रहे थे सवाल
शिक्षा विभाग की ओर से जारी तबादला नियमावली पर तकनीकी तौर पर पदस्थापन या स्थानांतरण के संबंध में सवाल उठ रहे थे कि जिले में एक ही अनुमंडल होने से वहां पदस्थापन दूसरे जिले में किये जायेंगे. हालांकि शिक्षा मंत्री की तरफ से बयान आने के बाद इस मामले में स्थिति एकदम साफ हो गयी है. इसी तरह शिक्षा मंत्री ने एक सवाल के जवाब में बताया कि कि स्थानांतरण / पदस्थापन पॉलिसी के तहत शिक्षकों को यथासंभव उसी जिले में स्थानांतरण देने जा रहे हैं.
जिले के अंदर ही होगा तबादला
उन्होंने साफ किया कि ऐसे जिले जहां एक से अधिक अनुमंडल हैं, उन्हें अनुमंडल के बाहर उसी जिले में स्थानांतरण दिये जायेंगे. शिक्षा मंत्री ने कहा कि सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण लोगों को जल्द ही नियुक्ति पत्र दिये जायेंगे. शिक्षकों के हित में स्थानांतरण नीति उदारता से लायी गयी है. उसमें जरूरी हुआ और आवश्यक लगा तो संशोधन किया जायेगा. अब पढ़ाई का बेहतर माहौल बनना चाहिए. उन्होंने शिक्षकों से अपील की है कि आप लोग बिहार का भविष्य संवारें. समय पर वेतन मिल रहा है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.