बिहार में यहां बनने जा रहा ‘बेली ब्रिज’, इन इलाके के लोगों को मिलेगा फायदा…सरकार का बड़ा फैसला

Bihar News: बिहार में जल्द ही बेली ब्रिज बनाया जाने वाला है. बिहार सरकार जल्द ही इस पर बड़ा निर्णय लेगी. वहीं, इस बेली ब्रिज के निर्माण से किऊल और लखीसराय के लोगों के लिए आवागमन सुगम बनेगा. बिहार सरकार इससे जुड़ा प्रस्ताव आगे बढ़ाने वाली है.

By Preeti Dayal | July 5, 2025 3:13 PM
an image

Bihar News: बिहार के लोगों के लिए सरकार एक और बड़े गिफ्ट की तैयारी कर रही है. बिहार सरकार की ओर से बेली ब्रिज बनाने का बड़ा निर्णय लिया गया है. किऊल नदी पर इसके निर्माण की बात सामने आई है और तेजी से इसके प्रस्ताव को सरकार बढ़ा भी रही है. इधर, इस बेली ब्रिज के निर्माण से किऊल, लखीसराय के साथ-साथ आस-पास के जिले के लोगों के लिए सफर आसान हो जाएगा. खासकर बरसात के समय लोगों को बड़ी सहूलियत मिलेगी. हालांकि, बेली ब्रिज के निर्माण को लेकर निर्णय आधिकारिक रूप से फाइनल होना बाकी है.

लोगों को मिलेगी बड़ी सहूलियत

जानकारी के मुताबिक, इस बेली ब्रिज के निर्माण में पुराने रेलवे ब्रिज के फाउंडेशन का उपयोग करने की योजना है. इससे फायदा यह होगा कि, निर्माण की लागत तो कम होगी ही लेकिन साथ में समय की भी बचत होगी. इसके अलावा ब्रिज पर पैदल चलने वाले लोगों के लिए भी व्यवस्था होगी. बता दें कि, रेलवे पुल के किनारे छोटे-बड़े वाहनों के आवागमन के लिए अस्थायी पुलिया बनाई गई है. लेकिन, मानसून के समय लोगों को परेशानी हो जाती है. आवागमन ठप्प हो जाता है. पानी भर जाने से ग्रामीणों और शहर के लोगों को लंबा चक्कर लगाना पड़ता है. लेकिन, बेली ब्रिज के बनने से लोगों को काफी सहूलियत होगी.

रेलवे से मंजूरी के बाद अंतिम निर्णय

बेली ब्रिज के निर्माण को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि, इसके लिए जमीन अधिग्रहण की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. दरअसल, पुराने रेलवे पुल के फाउंडेशन का उपयोग होने से दोनों तरफ कनेक्टिंग पथ बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जिसके कारण काम और तेजी से पूरा हो सकेगा. निर्माण के निर्णय को अंतिम रूप रेलवे से मंजूरी मिलने के बाद ही दी जायेगी. यह भी कहा जा रहा है कि, यह बेली ब्रिज किऊल और लखीसराय के लोगों के लिए वरदान साबित होगी. क्षेत्र का विकास भी हो सकेगा.

ऐसे तैयार होता है बेली ब्रिज…

ऐसे में बेली ब्रिज क्या होता है, यह बड़ा सवाल भी उठ रहा है. दरअसल, बेली ब्रिज के बनाने की प्रक्रिया तेज और आसान है. इसमें स्टील और लोहे के पैनल का उपयोग किया जाता है, जिसे साइट पर लाकर बोल्ट और नट से जोड़ दिया जाता है. इससे सबसे पहले मजबूत सपोर्ट तैयार किया जाता है, जिस पर पुल का ढांचा टिका रहेगा. जानकारी के मुताबिक, इसके बाद एक के बाद एक पैनल को जोड़ दिया जाता है, जिससे कि पुल का मेन प्रेम तैयार हो जाता है. फिर इस फ्रेम पर फर्श बिछाई दी जाती है. इसके बाद आखिर में रेलिंग और फुटपाथ लगाए जाते हैं. ऐसे में देखना होगा कि, सरकार क्या कुछ निर्णय लेती है.

Also Read: Bihar Flood Alert: बक्सर से कहलगांव तक गंगा नदी ले रही विकराल रूप, इन इलाकों में बढ़ा बाढ का खतरा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version