Bihar News: “बहुत ही भव्य बना है बापू टावर, लोगों के लिए दर्शनीय”, सीएम नीतीश ने जमकर की तारीफ

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बापू टावर में नवनिर्मित प्रशासनिक कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने बापू टावर का निरीक्षण कर तमाम व्यवस्थाओं की जानकारी ली. इसके साथ ही सीएम नीतीश ने जमकर तारीफ भी की.

By Preeti Dayal | July 4, 2025 1:26 PM
an image

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गर्दनीबाग स्थित बापू टावर के छठे माले पर नवनिर्मित प्रशासनिक कार्यालय का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने बापू टावर का निरीक्षण किया और इस दौरान वहां की व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने बापू टावर के भूतल तल पर बनाये गये ओरियेंटेशन हॉल को भी देखा. सीएम नीतीश ने बापू टावर के भूतल, तीसरे तल और पांचवें तल पर जाकर विभिन्न दीर्घाओं में प्रदर्शों का अवलोकन किया.

निरीक्षण के दौरान ली जानकारी

नवनिर्मित बापू टावर के विभिन्न तलों और निर्मित 5 रैम्पों के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री को भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने गांधी जी के जीवन से संबंधित सभी जानकारियां, म्यूरल, कटआउट, स्क्रीन प्रोजेक्टर आदि के माध्यम से प्रदर्शों के बारे में जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान प्रेक्षागृह, प्रतीक्षा कक्ष, लाउंज, बापू के आदर्शों को आमजन में स्थापित करने के लिए कार्यों के प्रदर्शन के लिये दीर्घा, अनुसंधान केन्द्र, आगंतुक सुविधायें और अन्य संरचनाओं की जानकारी ली.

सीएम नीतीश ने जमकर की तारीफ

बापू टावर के प्रदर्शों का अवलोकन करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि, बापू टावर बहुत ही भव्य बना है, यह लोगों के लिये दर्शनीय है. बापू टावर में आकर बापू की जीवनी, उनके विचारों और उनके आदर्शों को नई पीढ़ी को जानने और समझने में सहूलियत होगी. यहां बापू के जीवन से जुड़ी ऐतिहासिक घटनाएं, गांधी जी के विचार, स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका, बिहार से उनके लगाव और बापू के आदर्शों को बेहतर ढंग से रेखांकित कर प्रदर्शित किया गया है ताकि आम लोग यहां आकर उसे देख और समझ सकें. इस परिसर को हरा-भरा और व्यवस्थित बनाया गया है. इसको इसी तरह मेंटेन रखें.

बच्चों से भी मिले सीएम नीतीश

इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री ने बापू टावर के भ्रमण पर आए स्कूली बच्चों से मुलाकात की और उनका उत्साहवर्द्धन किया. मुख्यमंत्री ने बच्चों से कहा कि, आप सब बापू टावर को देखिये, यह बहुत अच्छा बना है, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जीवनी से जुड़े कार्यों और गतिविधियों को देखिए और समझिए.

Also Read: PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी फिर आ रहे बिहार! इस जिले में भाजपा की तैयारी तेज, ये हैं संभावित कार्यक्रम…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version