Bihar News: इस शहर में खुले में कचरा फेंकने वाले सावधान! जानिए कितना देना होगा जुर्माना
Bihar News: पटना में अगर आपने खुले में कचरा फेंका तो आपकी खैर नहीं! अब से पटना में खुले में कचरा फेंकने वाले लोगों से 500 से 5000 रुपये तक का जुर्माना बसूलने की तैयारी हुई है.
By Rani | July 1, 2025 12:48 PM
Bihar News: पटना में अगर आपने खुले में कचरा फेंका तो आपकी खैर नहीं! जी हां, अब से पटना में खुले में कचरा फेंकने वाले लोगों से 500 से 5000 रुपये तक का जुर्माना बसूलने की तैयारी हुई है. जानकारी के अनुसार पटना नगर निगम ने आज से (1 जुलाई) “स्वच्छता पखवाड़ा” की शुरुआत की है. इस दौरान निर्णय लिया गया है कि शहर की सुंदरता बिगाड़ने वाले व्यक्ति और संस्थाओं की पहचान की जाएगी. इसके बाद उनका नाम पटना नगर निगम द्वारा ‘ब्लैक लिस्ट’ में दर्ज किया जाएगा और उनके उपर आर्थिक दंड लगाए जाएंगे.
सभी वार्डों में चलेगा विशेष अभियान
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वच्छ सर्वेक्षण 2025-26 के लिए 15 जुलाई तक यह पखवाड़ा चलेगा. इस दौरान जीवीपी (साफ किए गए कुड़ा स्थल) पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होंगे. निगम द्वारा सभी 75 वार्डों में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया जाएगा. पटना नगर निगम शहर वासियों को स्वच्छता के लिए शपथ भी दिलाएगी. इस दौरान वह शहर को स्वच्छ रखने की शपथ लेगें. इसके साथ ही निगरानी समिति लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करेगी.
पटना नगर निगम स्वच्छता पखवाड़े में वार्ड पार्षद, सफाई कर्मियों और आम लोगों के सहयोग के साथ शहर के 19 स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगी. इस दौरान आम लोगों को शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा. सिर्फ इतना ही नहीं, शहर को गंदा करने वालों की भी पहचान की जाएगी. बता दें इस महीने स्वच्छता सर्वेक्षण-2025 का रिजल्ट आएगा. 22 जुलाई तक देशभर के स्वच्छ शहरों की रेटिंग जारी होने की संभावना है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.