इन 5 स्टेट हाईवे का होगा निर्माण
जानकारी के मुताबिक, इन 5 स्टेट हाईवे का निर्माण सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेश की एजेंसियां भी कर सकती है. इधर, परियोजना के तहत बनगंगा – जेठियन – गहलौर – भिंडस का निर्माण होगा और इसकी लंबाई 41.25 किलोमीटर है. खबर के मुताबिक, आरा-एकौना-सहार की लंबाई 32.26 किमी, छपरा-मांझी-दरौली-गुठनी की लंबाई 72.18 किमी है. तो वहीं, बागमती नदी पर हाई लेवल ब्रिज को जोड़ती हुई हथौरी से बभनगामा से अतरार की लंबाई 21.30 किमी और असरगंज-इंगलिश मोड़ से धोरैया तक जाने वाली सड़क की लंबाई 58.47 किमी है. इन सड़कों का उन्नयन, चौड़ीकरण और मजबूतीकरण होना है.
परियोजना में खर्च किए जायेंगे 1800 करोड़
वहीं, दूसरी ओर निगम अधिकारियों की माने तो, इन सड़कों का निर्माण करने के लिए ई-प्रॉक के माध्यम से निविदा जारी की जाएगी. निविदा जारी करने की तारीख 15 जून तय की गई है. 16 जुलाई तक निविदा भरी जा सकती है. तो वहीं, निविदा की पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता का पूरा ध्यान रखा जाएगा. वहीं, इस परियोजना को लेकर लागत की बात की जाए तो, इसके निर्माण कार्य में 1800 करोड़ रुपये खर्च होंगे. तो वहीं, जमीन अधिग्रहण में 1100 करोड़ खर्च होंगे. खास बात यह भी बताई जा रही है कि, ढाई से तीन साल के अंदर इस परियोजना के तैयार करने को लेकर लक्ष्य बनाया गया.
Also Read: बिहार में ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर, आम लेकर लौट रहे तीन युवकों की दर्दनाक मौत