Bihar News: बिहार सरकार करने जा रही है 19 जिलों के 51 PHC में बड़ा बदलाव, मरीजों को मिलेगी ये सुविधाएं

Bihar News: सरकार की ओर से चयनित प्राथमिक स्वास्थ्य केद्रों का संचालन लोक निजी भागीदीरी (पीपीपी) के माध्यम से होगा. राज्य के 19 जिलों में चलने वाले शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पॉली क्लीनिक के माध्यम से मरीजों को इलाज की कई प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी.

By Ashish Jha | July 6, 2025 9:28 AM
an image

Bihar News: पटना. बिहार के 19 जिलों के 51 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (यूपीएचसी) में पॉली क्लीनिक खोलने की तैयारी है. नेशनल शहरी हेल्थ मिशन (एनयूएचएम) के तहत पॉली क्लीनिक का संचालन किया जाएगा. राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से इसके लिए एजेंसी का चयन किया जा चुका है. इसका संचालन लोक निजी भागीदीरी (पीपीपी) के माध्यम से होगा. राज्य के 19 जिलों में चलने वाले शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पॉली क्लीनिक के माध्यम से मरीजों को इलाज की कई प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी.

इन जिलों के स्वास्थ्य केंद्रों का चयन

विभागीय जानकारी के अनुसार, राज्य स्वास्थ्य समिति ने इस बाबत संबंधित जिलों के सिविल सर्जन सह सदस्य सचिव जिला स्वास्थ्य समिति को निर्देश भेजा है. जिलों को निर्देश दिया गया है कि इस कार्य के लिए जिला स्वास्थ्य समिति को संबंधित एजेंसी के साथ अलग से कोई एकरारनामा नहीं किया जाना है. जिन जिलों में पॉली क्लीनिकों का संचालन किया जाना है, उनमें गया, नालंदा, पटना, रोहतास, दरभंगा, बांका, भागलपुर, मुंगेर, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान, सारण और सहरसा जिले शामिल हैं.

निजी हाथों में बेहतर संचालन की उम्मीद

बिहार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेफरल अस्पताल बन कर रह गये हैं. सरकार अब इन अस्पतलों को निजी हाथों में सौंपकर इसे बेहतर संचालन का प्रयास कर रही है. पहले चरण में 19 जिलों के 51 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को निजी हाथों में सौंपा जायेगा. इस योजना की सफलता देखकर आगे कदम उठाया जायेगा. सरकार ने जिन 51 स्वास्थ्य केंद्रों को निजी भागीदारी से चलाने का फैसला किया है, उनके के पास बेहतर आधारभूत संरचनाएं मौजूद हैं. सरकार इन केंद्रों की उपयोगिता बढ़ाने का प्रयास कर रही है.

Also Read: छठ के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के आसार, 22 साल बाद आयोग जांच रहा वोटर लिस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version