Bihar News: सब्जी उत्पादन में बिहार देश में चौथे नंबर पर, सात जिलों में होगी कुफरी चिप्सोना की खेती

Bihar News: बिहार में 9.10 लाख हेक्टेयर में सब्जी की खेती हो रही है. सब्जी का उत्पादन प्रति वर्ष 175.63 लाख टन तथा उत्पादकता 19.30 टन है.

By Ashish Jha | October 29, 2024 8:41 AM
feature

Bihar News: पटना. कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि देश में सब्जी की खेती में बिहार चौथे स्थान पर है. 9.10 लाख हेक्टेयर में सब्जी की खेती हो रही है. सब्जी का उत्पादन प्रति वर्ष 175.63 लाख टन तथा उत्पादकता 19.30 टन है. राज्य में आलू की खेती 3.29 लाख हेक्टेयर में होती है. आलू का उत्पादन 87.90 लाख टन एवं उत्पादकता 26.71 टन है. मंगल पांडेय पटना स्थित कृषि भवन में आलू एवं सब्जी महाभियान-2024 की शुरुआत करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

सात जिलों में कुफरी चिप्सोना की होगी खेती

मंगल पांडेय ने कहा कि आलू के प्रसंस्करण के लिए उपयुक्त प्रभेद कुफरी चिप्सोना-1 के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए औरंगाबाद, गया, पटना, नालंदा सारण, समस्तीपुर और वैशाली जिले का चयन किया गया है. 150 हेक्टेयर से आलू के कुफरी चिप्सोना-1 के उत्पाद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. आइसीएआर की ओर से इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में आलू प्रजनक बीज, प्रभेद कुफरी पुखराज की 200 क्विंटल राज्य सरकार को प्राप्त हुई है. वहीं, अगले वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 1 हजार 470 क्विंटल आलू प्रजनक बीज मिलने की सहमति मिली है.

Also Read: सनातन धर्म के साक्त परंपरा में बलि का है खास महत्व, अनुष्ठान से पहले रखें इन बातों का ध्यान

12 जिलों में बनेंगे कोल्ड स्टोरेज

कृषि मंत्री ने कहा कि वर्तमान में राज्य में कुल 202 शीतगृह हैं. इनकी कुल भंडारण क्षमता लगभग 12 लाख 30 हजार टन है. राज्य के 12 जिलों कोल्ड स्टोरेज नहीं हैं. इसे लेकर इन जिलों में आलू भंडारण के लिए नये कोल्ड स्टोरेज टाइप-1 और फल व सब्जी भंडारण के लिए टाइप-2 की स्थापना पर 50 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है. कार्यक्रम के दौरान कृषि सचिव संजय अग्रवाल ने किसानों को कई जानकारियां दीं. 14 जिलों से आये किसानों को उत्पादन में बढ़ोतरी की जानकारी दी गयी.मौके पर उद्यान निदेशक अभिषेक कुमार, कृषि विभाग की अपर सचिव कल्पना कुमारी, राधा रमन और पवन कुमार संयुक्त निदेशक उद्यान, विशेष सचिव वीरेंद्र यादव आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version