Bihar News: इलाज के इंतजार में थम गयी सांस, दुष्कर्म पीड़िता नौ साल की बच्ची की पीएमसीएच में मौत

Bihar News: आरोप लगाया कि मुजफ्फरपुर से लाई गई बच्ची को पीएमसीएच में काफी देर तक बेड नहीं मिला और उचित इलाज नहीं मिलने के कारण उसने दम तोड़ दिया. जिले के तुर्की थाने के एक गांव में नौ साल की बच्ची का रेप के बाद गला रेत दिया गया था.

By Ashish Jha | June 1, 2025 1:23 PM
an image

Bihar News: पटना. मुजफ्फरपुर के रेप पीड़िता नौ साल की बच्ची की पीएमसीएच पटना मेंइलाज के दौरान मौत हो गई. कांग्रेस पार्टी के कार्यर्ताओं ने इसके विरोध में हंगामा किया. इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम समेत कई बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. आरोप लगाया कि मुजफ्फरपुर से लाई गई बच्ची को पीएमसीएच में काफी देर तक बेड नहीं मिला और उचित इलाज नहीं मिलने के कारण उसने दम तोड़ दिया. जिले के तुर्की थाने के एक गांव में नौ साल की बच्ची का रेप के बाद गला रेत दिया गया था. घटना 26 मई की है. बच्ची पांच दिनों से एसकेएसीएच में भर्ती थी. मामले के आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है.

बेहोशी की हालत में हुई थी बरामद

जानकारी के अनुसार घटना के दिन आरोपी मछली कारोबारी बच्ची को मौसी के घर ले जाने के बहाने बच्ची को साथ ले गया और नदी किनारे ले जाकर सुनसान स्थान में ले जाकर रेप किया. दुष्कर्म के बाद आरोपी ने बच्ची के सीने और गले में चाकू गोद दिया. इधर गायब बच्ची की तलाश की जा रही थी. निर्दोश बताने के लिए वह भी बच्ची के घर पहुंच गया, जिसे लोगों ने पकड़ लिया. जब पिटाई हुई तो सच बता दिया. उसकी निशानदेही पर बच्ची को खेत से बेहोशी की हालत में बरामद किया गया और इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था.

कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी

कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम का आरोप है कि करीब चार घंटे तक बच्ची एडमिट होने के इंतजार में एम्बुलेंस में पड़ी रही. जब कांग्रेस के लोग पहुंचे तो दबाव में उसे एडमिट तो कर लिया गया पर ठीक से इलाज नहीं हुआ और बच्ची ने दम तोड़ दिया. कांग्रेस नेता ने बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाया. घटना के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने चरणबद्ध आन्दोलन की घोषणा की है. मुजफ्फरपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने टावर चौक पर सड़क जाम कर प्रदर्शन की जानकारी दी है. इधर एसएसपी सुशील कुमार ने बताया है कि आरोपित मनियारी थाना के हरपुर बलड़ा निवासी रोहित सहनी (27) को गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version