Bihar News: गोपालगंज में शादी के एक सप्ताह बाद ही दुल्हन प्रेमी के साथ फरार, सास की तहरीर पर जांच में जुटी पुलिस टीम

Bihar News: गोपालगंज में शादी के एक सप्ताह बाद ही दुल्हन प्रेमी के साथ फरार हो गयी. घटना के बाद सास की तहरीर पर पुलिस टीम जांच में जुटी है. ग्रामीणों के बीच यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है.

By Radheshyam Kushwaha | April 30, 2025 8:55 AM
feature

Bihar News: गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र स्थित रामपुर चकरवां गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नवविवाहिता शादी के महज एक सप्ताह बाद ही अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी. इस घटना से गांव में सनसनी फैल गयी है और यह चर्चा का मुख्य विषय बन गया है. रामपुर चकरवां गांव निवासी हुसैन अंसारी के बेटे की शादी एक सप्ताह पहले कटेया थाना क्षेत्र के छितौना गांव की रहने वाली दुल्हन के साथ बड़े धूमधाम से हुई थी.

शादी के कुछ ही दिनों बाद हो गयी गायब

शादी के बाद दुल्हन ससुराल में रहने लगी थी और सब कुछ सामान्य चल रहा था. लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद एक रात वह अचानक घर से गायब हो गयी. परिजनों ने उसे खोजने की कोशिश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. बाद में पता चला कि दुल्हन अपने मायके के ही एक युवक धीरज कुमार के साथ फरार हो गयी है. धीरज कुमार के पिता शिव भगत पर भी इस पूरे मामले में संलिप्तता का आरोप है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

दुल्हन की सास बहू को वापस लाने के लिए धीरज कुमार के घर पहुंचीं, तो वहां शिव भगत ने उनके साथ मारपीट कर भगा दिया. इस घटना के बाद नजमा खातून ने भोरे थाने में धीरज कुमार और उसके पिता शिव भगत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गयी है. ग्रामीणों के बीच यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है, वहीं परिजन इस घटना से काफी आहत हैं.

Also Read: Exclusive: बिहार में 50 डाकघर एटीएम 25 दिनों से बंद, नकदी संकट से जूझ रहे लाखों खाताधारक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version