Wah Mukhiya Ji Wah: पंचायत वालों के लिए खुद के पैसों से बना दिया पुल, 70 फीट लंबे ब्रिज पर खर्च हुआ 8 लाख
Bihar News: मशरक प्रखंड के बहरौली पंचायत के मुखिया ने एक नयी लकीर खिंची है. पंचायत के घोघाड़ी नदी पर मुखिया ने निजी खर्च से पुल बनवा दिया. पुल के बन जाने से हजारों ग्रामीणों को राहत मिली है. आने जाने की सुविधा सुगम हो गयी है. पुल पर करीब 8 लाख रुपए की लागत आई है. पढे़ं पूरी खबर…
By Aniket Kumar | July 11, 2025 2:20 PM
Bihar News: बिहार के सारण जिले के मशरक प्रखंड से लगभग 6 किलोमीटर दूर स्थित बहरौली पंचायत आज विकास की नई पहचान बना चुका है. लगभग दो हजार की आबादी वाले इस पंचायत की सीमा से घोघाड़ी नदी गुजरती है. नदी के उस पार बहादुरपुर, कवलपुरा, बंगरा, पदमपुर, पदमौल, सपही, डुमरसन जैसे कई गांव हैं. पहले यहां पुल नहीं होने के कारण लोगों को बहादुरपुर जैसे गांवों में मौजूद उच्च विद्यालय, इंटर कॉलेज और ग्रामीण बैंक तक पहुंचने के लिए 4 किलोमीटर का लंबा फेरा लगाना पड़ता था. यही नहीं, बहरौली के ग्रामीणों की खेती की जमीन भी नदी के उस पार है, जिससे खेती-किसानी में काफी दिक्कत होती थी.
मुखिया अजीत सिंह की विकास की सोच
पंचायत के मुखिया अजीत सिंह ने इस समस्या के समाधान के लिए सांसद, विधायक और एमएलसी तक से कई बार गुहार लगाई, मगर नतीजा शून्य रहा. हार न मानते हुए उन्होंने अपनी निजी राशि से घोघाड़ी नदी पर पुल का निर्माण शुरू करवा दिया.
8 लाख रुपए की लागत से बना है पुल
करीब 8 लाख रुपये की लागत से बन रहा यह पुल 70 फीट लंबा है, जिसमें 30 फीट का मुख्य पुल और 7 सायफन शामिल हैं. पुल के बनने से दर्जनों गांवों को सीधे जोड़ने में मदद मिलेगी. स्थानीय लोगों के मुताबिक, एसएच 90 को डायरेक्ट 227 ए राम जानकी पथ से जोड़कर यह पुल रामबाण साबित होगा और विकास की रफ्तार को नई दिशा देगा.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.