Bihar News Bulletin: एक नजर में पढ़ें आज 22 अक्टूबर की बिहार से जुड़ी अहम खबरें

Bihar News Bulletin: बिहार में सियासी हलचल से लेकर अपराध और शिक्षा से जुड़ी हर तरह की घटनाओं की खबर यहां पढ़ें. साथ ही ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2022 5:56 PM
feature

ललन सिंह ने लगाया सभी कयासों पर विराम

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ ललन सिंह ने भाजपा पर मंदिर-मस्जिद की राजनीति करने और धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्र से भाजपा की विदाई तय है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का आसान डोल रहा है. एनडीए के सारे घटक दल के लोग छोड़ कर चले गये हैं. अकेले अगला लोकसभा चुनाव नहीं जीत सकते. अभी केवल 23 सीट के अंतर से सरकार है. आगामी लोकसभा चुनाव में उस कमी को दूर कर विदाई कर देनी है, ताकि एक बिहारी को मौका मिले. वे एमपीएस साइंस कॉलेज में शुक्रवार को श्रीकृष्ण सिंह जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

पटना में डेंगू जांच के नाम पर मनमाना पैसा वसूल रहे प्राइवेट लैब

बिहार की राजधानी पटना में डेंगू का प्रकोप लगातार जारी है. यहां प्रतिदिन 400 के आस पास मरीज मिल रहे हैं. शहर में डेंगू मरीजों की संख्या 4400 के पार पहुंच चुकी है. ऐसे में शहर के अधिकांश प्राइवेट लैब लोगों को डेंगू का डर दिखा कर लूट रहे हैं. इन लेबोरेटरी से आने वाले डेंगू टेस्ट अधिकांश पॉजिटिव पाये जा रहे हैं. आइजीजी (इम्यूनग्लोबिन जी) टेस्ट के बदौलत ही डेंगू का संदेह बताकर व भ्रमित करने के लिए तीन तरह का जांच किया जा रहा है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

जीतन राम मांझी पर RJD ने किया पलटवार

बिहार की राजनीति में इन दिनों महागठबंधन के घटक दलों के बीच ही जमकर टीका टिप्पणी जारी है. बीते दिनों गया में जीतन राम मांझी ने प्रशांत किशोर के एक बयान पर नीतीश कुमार के दोबारा बीजेपी में शामिल होने को लेकर अपनी प्रति क्रिया दी थी. अब हम प्रमुख के बयान पर राजद की ओर से एक बयान सामने आया है. राजद ने ‘जीतन राम मांझी को लेकर कहा कि वे क्या कुछ बोलते हैं, हमलोगों को इससे कोई मतलब नहीं है, उनपर उम्र हावी हो गया है.’ (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

PK को लेकर शिवानंद तिवारी ने किया खुलासा

बिहार की राजनीति में इन दिनों चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर सुर्खियों मे हैं. कुछ दिन पहले वो सीएम नीतीश कुमार को लेकर बयान दिया था. इस बयान के बाद सीएम ने भी प्रतिक्रिया दी. वहीं, राजद नेता शिवानंद तिवारी ने प्रशांत किशोर को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को जदयू और राजद को साथ आने की सलाह दी थी. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

बिहार उपचुनाव प्रत्याशियों पर सर्विलांस टीम की पैनी नजर

दीपो का त्योहार दीपावली व महापर्व छठ को लेकर चुनाव आयोग की नजर प्रत्याशियों की गतिविधियों पर है. प्रत्याशी अपने मित्रों व रिश्तेदारों से मिलकर दीपावली गिफ्ट भेट करते हैं, तो उस पर भी आयोग की नजर है. प्रत्याशी के द्वारा दीपावली गिफ्ट के बहाने वोटरों को लुभाने का प्रयास तो नहीं किया जा रहा है. साथ दीपावली गिफ्ट में क्या है, उसकी कीमत का आकलन भी किया जायेगा. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

पटना कोर्ट में पेशी के लिए आये 19 बंदियों के पास से मिले मोबाइल

बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को अशोक राजपथ स्थित सिविल कोर्ट में पेशी के लिए आये करीब 50 बंदियों में से 19 के पास से मोबाइल फोन, चार्जर, खैनी, गांजा, सिगरेट व अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गयी है. इन सभी के पास से ये सारे प्रतिबंधित सामान बेऊर जेल के गेट पर जांच के दौरान मिले. इस मामले में बंदियों की सुरक्षा में तैनात एक पुलिस पदाधिकारी, दो हवलदार व आठ कांस्टेबल पर कार्रवाई तय है. साथ ही कोर्ट हाजत के सुरक्षाकर्मियों पर भी कार्रवाई हो सकती है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

धनतेरस को लेकर बिहार में महंगा हुआ सोना-चांदी

आज 22 अक्टूबर शनिवार को धनतेरस मनाया जा रहा है. हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार इस सोना-चांदी खरीदने की परंपरा है. धनतेरस के दिन सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है. 22 और 23 अक्टूबर को धनतेरस के मौके पर सर्राफा बाजार में कई तरह के नए स्कीम भी लॉन्च किए गए हैं. इसके साथ आज 22 अक्टूबर को सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

दिसंबर व जनवरी में होगी सीटीइटी की परीक्षा

सीबीएसइ ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. सीटीइटी के लिए 31 अक्तूबर से ऑनलाइन भर सकेंगे. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 24 नवंबर निर्धारित की गयी है. फीस का भुगतान 25 नवंबर तक किया जा सकेगा. सामान्य व ओबीसी के स्टूडेंट्स पेपर 1 या पेपर 2 के लिए एक हजार रुपये या दोनों पेपर के लिए 1200 रुपये देना होगा. एससी, एसटी व विकलांग कोटी के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये और दोनों पेपर के लिए 600 रुपये देने होंगे. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 9746 पदों पर बहाली प्रक्रिया शुरू

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने राज्य में जमीन के दूसरे चरण का सर्वे कराने के लिए विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, अमीन और सहायक बंदोबस्त पदाधिकारियों के 9746 पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए विभागीय वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 16 नवंबर तक मांगे गये हैं. इसके तहत विशेष सर्वेक्षण अमीन के 8244 पदों पर बहाली होनी है. दो साल के लिए संविदा पर होने वाली इस बहाली की खास बात यह है कि रिक्तियों के मुकाबले तीन गुना लोगों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जायेगा. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

भयावह हो गया बिहार में डेंगू का डंक

पटना में डेंगू के रिकॉर्ड तोड़ केस सामने आ रहे हैं. अब बीते एक सप्ताह से हर रोज औसतन 400 से अधिक नये मरीज मिल रहे हैं. शुक्रवार को फिर से इस आकड़े में और बढ़ोतरी की गयी. 24 घंटे में जिले में 502 नये मरीज मिले हैं. इनमें सबसे अधिक पीएमसीएच में 109, आइजीआइएमएस 64 और एनएमसीएच 68 कुल 241 मरीज इन तीनों अस्पतालों के द्वारा किये गये जांच में पाये गये हैं. इसके अलावा 261 मरीज जिले के पीएचसी, अनुमंडलीय अस्पतालों के अलावा निजी अस्पतालों में मिले हैं. दोनों मिलाकर कुल 502 मरीज पाये गये हैं. इसके साथ ही पटना जिले में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 4390 पहुंच गया है. (विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version