1. बिहार में उपचुनाव का ऐलान
निर्वाचन आयोग ने बिहार समेत 6 राज्यों में उपचुनाव का ऐलान कर दिया है. बिहार के गोपालगंज और मोकामा सीट पर 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे तो वहीं 6 नवंबर को मतगणना होगी.
2. गोपालगंज के थावे मंदिर में बेकाबू हुई भीड़
गोपालगंज के थावे मंदिर में भीड़ के बेकाबू हो जाने से प्रवेश द्वार पर अफरा-तफरी मच गई. इस दुर्घटना में कई श्रद्धालु दबकर जख्मी हो गए. हालांकि पुजारियों ने स्थिति को तुरंत संभाल लिया
3. होटल में खाना खाने से 30 लोग बीमार
मधुबनी जिले के बासोपट्टी बाजार के काली मंदिर चौक के पास एक होटल में खाना खाने से 30 से अधिक लोग बीमार पड़ गये है. इन लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
4. दुर्गा पूजा के मजे को बारिश ने किया किरकिरा
दुर्गा अष्टमी के दिन सोमवार को अचानक शुरू हुई बारिश ने उत्सव का मजा किरकिरा कर दिया. इस दौरान इतनी तेज आंधी चली की डाकबंगला चौराहे के पास बनाए गए पूजा पंडाल का स्वागत द्वार भी गिर गया
5. अगले दो दिनों तक होगी भारी बारिश
दुर्गापूजा के दौरान पूरे प्रदेश में सामान्य से मध्यम बारिश के आसार हैं. आइएमडी पटना के पूर्वानुमान के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में चल रहे मौसमी उथल-पुथल का सीधा असर बिहार पर पड़ने की संभावना है.
6. अग्निवीर बनने के लिए बूस्टर डोज जरूरी
अग्निवीर बहाली प्रक्रिया में जो अभ्यार्थी बिना बूस्टर डोज लिए पहुंचेंगे, उन्हें बहाली में शामिल नहीं किया जायेगा. अभ्यार्थी को प्रथम, द्वितीय और बूस्टर डोज लेना अनिवार्य कर दिया है.
7. Bpsc का Answer Key आउट
BPSC 67th Prelims का Answer Key आउट हो गया है. बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा ये आंसर-की जनरल स्टडीज पेपर के लिए आधिकारी वेबसाइट पर जारी किया गया है.
8. रंगदारी मांगना बदमाश को पड़ा महंगा
भागलपुर में दुकानदार से रंगदारी मांगना बदमाश को महंगा पड़ गया. लोगों ने उसे धर दबोचा और जमकर उसकी पिटाई कर दी. देशी कट्टा लेकर बदमाश पहुंचा था.
9. मनेर में दो लोगों की गोली मारकर हत्या
मनेर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर अपराधियों ने गोली मारकर 2 लोगों की हत्या कर दी है. हत्या करने के बाद अपराधी फरार हो गये हैं.
10. IRCTC ने यात्रियों को दिया बड़ा तोहफा
IRCTC की ओर से 10 अक्तूबर से शुरू होने वाली स्वदेश दर्शन यात्रा में अब यात्री शिरडी व ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के लिए ईएमआई पर भी बुकिंग करा सकेंगे.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान