Home बिहार पटना पटना में हाइवा ने दो बच्चों को कुचला, आक्रोशितों ने की तोड़फोड़, पुलिस से भी धक्का-मुक्की

पटना में हाइवा ने दो बच्चों को कुचला, आक्रोशितों ने की तोड़फोड़, पुलिस से भी धक्का-मुक्की

0
पटना में हाइवा ने दो बच्चों को कुचला, आक्रोशितों ने की तोड़फोड़, पुलिस से भी धक्का-मुक्की

Bihar News: पटना सिटी से एक खबर सामने आ रही है. जहां दो बच्चों को हाइवा ने टक्कर मार दिया है. जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए हैं. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक और वहां मौजूद वाहनों में तोड़फोड़ करने लगे और आगजनी भी की. स्थानीय लोगों द्वारा मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आक्रोशितों को समझाने का प्रयास की. लेकिन, आक्रोशित इतने उग्र थे कि पुलिस से भी उलझ गए और मारपीट करने लगे.

ट्रक ने एक बच्चे का पैर कुचला, स्थिति गंभीर

बता दें कि इस घटना में एक बच्चे के पैर को हाइवा ने कुचल दिया. जिसके बाद बच्चे को इलाज़ हेतु अस्पताल भेजा गया है. घटना के बाद से स्थानीय लोग बेकाबू हो गए और जमकर बवाल कर रहे हैं. मामला अगमकुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी और बड़ी पहाड़ी के बीचोबीच की बताई जा रही है.

Also Read: पटना में नहीं कम हो रहा अपराध, सेना के जवान की पत्नी का सरेराह चेन ले उड़े अपराधी

घटना के बाद आक्रोशितों ने ड्राइवर को पीटा

घटना के बाद हाइवा के ड्राइवर को लोगों ने पकड़कर पिट दिया. जिसके बाद से उसे इलाज़ के लिए NMCH में भेजा गया है. ड्राइवर शेखपुरा का रहनेवाला बताया जा रहा है. घटना के बाद से स्थानीय लोगों ने जमकर बबाल किया है और क़ई गाडियो में तोड़फोड़ भी की है. फिलहाल घटनास्थल पर क़ई थानों की पुलिस को बुलाया गया है स्थिति से निपटने के लिए गाड़ियों का आवागमन बंद कर दिया गया है.

ये वीडियो भी देखें

https://youtu.be/6d2fMnSK3Cw?si=Hz6gq4p8huKHd0Dd
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version