Bihar News: बिहार के किसानों को सीएम नीतीश ने दी बड़ी राहत, 16100 लाभुकों को कर दिया खुश 

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों बिहार की जनता को कई योजनाओं की सौगात दे रहे हैं. इस बीच उन्होंने राज्य के किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल, लघु जल संसाधन विभाग की ओर से मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है. इसके तहत 16100 लाभुकों को अनुदान का वितरण किया गया.

By Preeti Dayal | May 22, 2025 5:22 PM
an image

Bihar News: सात निश्चय-2 “हर खेत तक सिंचाई का पानी” की परिकल्पना को साकार करने के लिए लघु जल संसाधन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है. योजना के तहत कृषकों को निजी नलकूप स्थापित करने के लिए अनुदान दिया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, योजना अंतर्गत कुल 35000 निजी नलकूपों को स्थापित कराया जाना है. 

अब तक इतने किसानों ने किया दावा

बता दें कि, लगभग 175000 हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. योजना में अब तक 23397 कृषकों ने बोरिंग गाड़कर अपना दावा ऑनलाईन पोर्टल पर अपलोड कर दिया है, जिससे 116985 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई क्षमता का सृजन किया गया है. जिनमें से 16100 कृषकों को 91.91 करोड रुपये का अनुदान दिया जा चुका है. बाकी के प्राप्त दावों का जोर-शोर से स्थल जांच कर अनुदान का भुगतान किये जाने की प्रक्रिया प्रगति पर है.

व्यापक स्तर पर किया जा रहा प्रचार-प्रसार

वहीं, जिन कृषकों ने अभी तक दावा प्रस्तुत नहीं किया है, उनसे ऑनलाइन दावा प्राप्त करने के लिए विभाग द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, ताकि योजना के लक्ष्य को ससमय पूरा किया जा सके. जानकारी के मुताबिक, योजना अंतर्गत जिन कृषकों के आवेदन स्वीकृत हो गये हैं, वे बोरिंग कर अनुदान करने के लिए mwrd.bihar.gov.in पर दावा अपलोड कर सकते हैं.

Also Read: भागलपुर में भाजपा नेता ने जतायी हत्या की आशंका, ऑपरेशन सिंदूर पर फेसबुक पोस्ट किया तो मिली धमकी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version