Bihar News: हाजीपुर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, गंगा नदी पर बन रहे फोर लेन पुल का किया निरीक्षण
Bihar News: सीएम नीतीश कुमार अचानक हाजीपुर के सैफपुर में पाया नम्बर 9 के पास रूककर अधिकारियों से निर्माण कार्य के बारे में जानकारी लिया.
By Radheshyam Kushwaha | June 8, 2025 6:58 PM
Bihar News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार अचानक रविवार को हाजीपुर पहुंच गए. उन्होंने महात्मा गांधी सेतु के समानांतर गंगा नदी पर बनाये जा रहे फोर लेन पुल के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण किया. इसके साथ ही तेजी से निर्माण कार्य पूर्ण करने निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी सेतु से होते हुये गंगा नदी के दक्षिणी छोर से लेकर गंगा नदी के उत्तरी छोर तक निर्माणाधीन पुल तथा एप्रोच पथ का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने हाजीपुर के सैफपुर में पाया नम्बर 9 के पास रूककर अधिकारियों से निर्माण कार्य के बारे में जानकारी लिया. इस दौरान पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने बताया कि यह पुल 14.5 किलोमीटर लम्बा है. महात्मा गांधी सेतु के समानांतर बनाये जा रहे इस पुल का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है. इसके साथ ही दोनों तरफ आठ लेन का एप्रोच पथ भी बनाया जा रहा है.
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी सेतु के समानांतर इस निर्माणधीन फोरलेन पुल का निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करें, ताकि महात्मा गांधी सेतु पर अत्यधिक ट्रैफिक लोड के कारण लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिले. इस पुल के निर्माण से उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के बीच यातायात व्यवस्था और सुगम हो जायेगी. मुजफ्फरपुर, सारण तथा वैशाली जिला की जनता को इसका सीधा लाभ मिलेगा और पटना पहुंचना आसान होगा.
निरीक्षण के दौरान सीएम के साथ जल संसाधन सह संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, पथ निर्माण विभाग के सचिव डॉ संदीप कुमार आर पुडकलकट्टी, पटना के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम, वैशाली की जिलाधिकारी वर्षा सिंह, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार, वैशाली के पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे. -कैफ अहमद हाजीपुर की रिपोर्ट
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.