Patna News: बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का जल्द होगा निपटारा, बीईआरसी ने जारी किया संशोधन का ड्राफ्ट

Patna News: बिहार में अब बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का जल्द निपटारा होगा. इसके लिए बीईआरसी ने संशोधन का ड्राफ्ट जारी किया है. इच्छुक लोग इसे आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं.

By Radheshyam Kushwaha | May 19, 2025 3:27 PM
feature

अनुज शर्मा/ Patna News: बिहार में बिजली उपभोक्ताओं को राहत मिलने वाली है. अब उनकी शिकायतों का निपटारा जल्दी होगा, इसके लिए बिहार विद्युत विनियामक आयोग (बीईआरसी) ने बड़ा कदम उठाया है. आयोग ने उपभोक्ता शिकायत निवारण से जुड़े नियमों में बदलाव का प्रस्ताव दिया है. इसके तहत 2017 के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच, विद्युत लोकपाल और उपभोक्ता प्रतिनिधित्व विनियम में तीसरा संशोधन किया गया है. इस संशोधन का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है. यह ड्राफ्ट अब जनता की राय के लिए जारी किया गया है.

शिकायत निवारण मंच की कार्यशैली और बेहतर होगी

इच्छुक लोग इसे आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं. इसके अलावा यह ड्राफ्ट आयोग के कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है. बीईआरसी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह संशोधन उपभोक्ताओं को जल्दी न्याय दिलाने के लिए किया गया है. इससे शिकायत निवारण मंच की कार्यशैली और बेहतर होगी. साथ ही पारदर्शिता भी बढ़ेगी. आम जनता, सामाजिक संगठन और अन्य हितधारक 22 मई 2025 तक अपने सुझाव, आपत्तिया या विचार आयोग को लिखित रूप में भेज सकते हैं.

बिजली वितरण कंपनियों की जवाबदेही बढ़ेगी

डाक के माध्यम से भी सुझाव भेजे जा सकते हैं. इसके अलावा आयोग 27 मई 2025 को पूर्वाह्न 11:30 बजे सार्वजनिक सुनवाई करेगा. यह सुनवाई आयोग के सभागार में होगी. यह पहल उपभोक्ताओं के अधिकार मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है. इससे बिजली वितरण कंपनियों की जवाबदेही भी बढ़ेगी. आयोग ने साफ कहा है कि अंतिम नियम जनता की राय के आधार पर तय किए जाएंगे. इससे उपभोक्ताओं की भागीदारी भी सुनिश्चित होगी.

Also Read: Bihar Crime: जेल में बनायी सीबीआई की फर्जी स्पेशल टीम, बाहर निकलते ही कई लोगों को लूटा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version