Home बिहार पटना Bihar News: पटना-सिपारा-महुली एलिवेटेड रोड का निर्माण अंतिम चरण में, इस दिन से आम लोगों के लिए होगा शुरू

Bihar News: पटना-सिपारा-महुली एलिवेटेड रोड का निर्माण अंतिम चरण में, इस दिन से आम लोगों के लिए होगा शुरू

0
Bihar News: पटना-सिपारा-महुली एलिवेटेड रोड का निर्माण अंतिम चरण में, इस दिन से आम लोगों के लिए होगा शुरू

Bihar News: पटना के सिपारा और महुली तक एलीवेटेड सड़क के निर्माण कार्य पूरा होने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. रोड का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है. जल्द ही इस रास्ते पर गाड़ियां दौड़ती हुई नजर आएंगी. इस सड़क मार्ग के शुरू होने के बाद सिपारा से पुनपुन तक का सफर सिर्फ आठ से दस मिनट में पूरा होगा.  जानकारी के अनुसार सिपारा -महुली एलीवेटेड रोड मार्च से आम लोगों के लिए शुरू कर दिया जाएगा. फिलहाल महुली से पुनपुन तक फोरलेन सड़क का काम तेजी से चल रहा है. एक साइड में लेन का निर्माण अभी चल रहा है.

600 मीटर का एप्रोच रोड का भी निर्माण

इसके अलवा एलिवेटेड रोड पर चढ़ने के लिए सिपारा के भूपतिपुर के पास 600 मीटर का एप्रोच रोड भी बन रहा है. अप रैंप का निर्माण यहां तेजी से हो रहा है. 16 स्पैन में 6 स्पैन के गार्डर चढ़ा दिए गए हैं. अब स्लैब ढालने का काम होगा, जो फरवरी तक पूरा हो सकता है. वहीं सिपारा-महुली एलिवेटेड रोड पर लाइट लगाने का काम पूरा हो चुका है.

बिहार की ताजा खबरों के लिये यहां क्लिक करें

सड़क निर्माण पर चल रहा काम

बता दें कि महुली से पुनपुन के बीच 2.2 किलोमीटर तक फोरलेन सड़क बनना है. जिसके एक लेन में सड़क निर्माण का काम चल रहा है. इसके इस महीने के अंत तक पूरा होने की संभावना है. इसके बाद दूसरे लेन का काम होगा. सड़क निर्माण कार्य मार्च में पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद इस सड़क को आम लोगों के लिए शुरू कर दिया जाएगा.

ALSO READ: Muzaffarpur News: उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, विदेशी शराब की बोतलों के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version