15 दिनों में मांगा गया रिपोर्ट
राजभवन की ओर जानेवाले सड़क की ओर आधे हिस्से में एलिवेटेड रोड व शेखपुरा वाले रोड में अंडरपास के निर्माण को भी प्रस्ताव में शामिल किया गया है. सूत्र ने बताया कि एलिवेटेड रोड का निर्माण होने पर नये टर्मिनल के एग्जिट प्वाइंट के सामने से अरण्य भवन तक एलिवेटेड रोड बनाये जाने की संभावना है. बायें हिस्से में वेटनरी कॉलेज की तरफ रैंप बना कर कनेक्टिविटी दी जायेगी. अंडरपास का निर्माण होने पर अरण्य भवन से नये टर्मिनल को जोड़ा जा सकता है. पटना हवाई अड्डे के पास ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी अवकाश कुमार, ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान सहित अन्य अधिकारी स्थल का निरीक्षण कर चुके हैं. निरीक्षण के रिपोर्ट के आधार पर मुख्य सचिव ने भी स्थल का निरीक्षण कर अलग-अलग प्रस्ताव बना कर बिहार राज्य पथ विकास निगम को प्रस्तुत करने को कहा है. वहीं ट्रैफिक को 15 दिनों में रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है.
कसंल्टेंट हर बिंदु पर विस्तृत अध्ययन कर निर्णय लेंगे
सूत्र ने बताया कि पटना हवाई अड्डे के पास एलिवेटेड रोड या अंडरपास के निर्माण के अलावा अन्य प्रस्ताव पर कंसल्टेंट ही अपना फाइनल निर्णय देंगे. कंसल्टेंट के द्वारा सभी बिंदुओं पर विस्तार से अध्ययन करने व सुझाव के बाद निर्णय लिया जायेगा. पटना हवाई अड्डे के पास मेट्रो स्टेशन का निर्माण भी प्रस्तावित है. इसके आलोक में उन सारे बिंदुओं पर भी विचार कर कोई निर्णय लिया जाना है. कंसल्टेंट का चयन अगले माह होना है.
अप्रैल से नया टर्मिनल चालू होगा
पटना हवाई अड्डे का नया टर्मिनल अप्रैल से चालू होने की संभावना है. इससे आने-जानेवाले यात्रियों की संख्या वर्तमान संख्या से चार से पांच गुना बढ़ने की संभावना है. इस वजह से पटना हवाई अड्डे के आसपास ट्रैफिक दबाव बढ़ेगा. इसे लेकर ट्रैफिक की नयी व्यवस्था लागू करने व इसके लिए होनेवाले स्ट्रक्चर निर्माण पर मंथन हो रहा है.
Also Read: Gold Price: सोने की कीमत बढ़ी, तो कारोबार हुआ 25 फीसदी कम, जानें पटना सर्राफा बाजार में सोने का भाव