Bihar News: पटना हवाई अड्डे के पास ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखेंगे कंसल्टेंट, अगले माह से होगा चयन

Bihar News: पटना हवाई अड्डे के पास अब कंसल्टेंट ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखेगा. यह बदलाव यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी से होने वाले ट्रैफिक दबाव को लेकर होना है.

By Radheshyam Kushwaha | February 9, 2025 5:11 AM
an image

प्रमोद झा/ Bihar News: पटना हवाई अड्डे के पास ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव होगा. यह बदलाव पटना हवाई अड्डे के नये टर्मिनल बनने के बाद यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी से होने वाले ट्रैफिक दबाव को लेकर होना है. इसके लिए कंसल्टेंट के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सारी प्रक्रिया पूरी होने पर अगले माह कंसल्टेंट का चयन हो जायेगा. चयनित कंसल्टेंट के द्वारा पटना हवाई अड्डे के पास ट्रैफिक व्यवस्था की रूपरेखा तैयार करने का निर्णय लिया जायेगा. जानकारों के अनुसार ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए स्थल निरीक्षण के बाद अलग-अलग तरह के प्रस्ताव पर मंथन हुआ है. इसमें पटना हवाई अड्डे के नये टर्मिनल के इंट्री व एग्जिट प्वाइंट के पास एलिवेटेड रोड का निर्माण कर व्यवस्था दुरुस्त रखना है. दूसरा प्रस्ताव अंडरपास का निर्माण कर नये टर्मिनल में प्रवेश व निकासी पर विचार हो रहा है.

15 दिनों में मांगा गया रिपोर्ट

राजभवन की ओर जानेवाले सड़क की ओर आधे हिस्से में एलिवेटेड रोड व शेखपुरा वाले रोड में अंडरपास के निर्माण को भी प्रस्ताव में शामिल किया गया है. सूत्र ने बताया कि एलिवेटेड रोड का निर्माण होने पर नये टर्मिनल के एग्जिट प्वाइंट के सामने से अरण्य भवन तक एलिवेटेड रोड बनाये जाने की संभावना है. बायें हिस्से में वेटनरी कॉलेज की तरफ रैंप बना कर कनेक्टिविटी दी जायेगी. अंडरपास का निर्माण होने पर अरण्य भवन से नये टर्मिनल को जोड़ा जा सकता है. पटना हवाई अड्डे के पास ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी अवकाश कुमार, ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान सहित अन्य अधिकारी स्थल का निरीक्षण कर चुके हैं. निरीक्षण के रिपोर्ट के आधार पर मुख्य सचिव ने भी स्थल का निरीक्षण कर अलग-अलग प्रस्ताव बना कर बिहार राज्य पथ विकास निगम को प्रस्तुत करने को कहा है. वहीं ट्रैफिक को 15 दिनों में रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है.

कसंल्टेंट हर बिंदु पर विस्तृत अध्ययन कर निर्णय लेंगे

सूत्र ने बताया कि पटना हवाई अड्डे के पास एलिवेटेड रोड या अंडरपास के निर्माण के अलावा अन्य प्रस्ताव पर कंसल्टेंट ही अपना फाइनल निर्णय देंगे. कंसल्टेंट के द्वारा सभी बिंदुओं पर विस्तार से अध्ययन करने व सुझाव के बाद निर्णय लिया जायेगा. पटना हवाई अड्डे के पास मेट्रो स्टेशन का निर्माण भी प्रस्तावित है. इसके आलोक में उन सारे बिंदुओं पर भी विचार कर कोई निर्णय लिया जाना है. कंसल्टेंट का चयन अगले माह होना है.

अप्रैल से नया टर्मिनल चालू होगा

पटना हवाई अड्डे का नया टर्मिनल अप्रैल से चालू होने की संभावना है. इससे आने-जानेवाले यात्रियों की संख्या वर्तमान संख्या से चार से पांच गुना बढ़ने की संभावना है. इस वजह से पटना हवाई अड्डे के आसपास ट्रैफिक दबाव बढ़ेगा. इसे लेकर ट्रैफिक की नयी व्यवस्था लागू करने व इसके लिए होनेवाले स्ट्रक्चर निर्माण पर मंथन हो रहा है.

Also Read: Gold Price: सोने की कीमत बढ़ी, तो कारोबार हुआ 25 फीसदी कम, जानें पटना सर्राफा बाजार में सोने का भाव

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version