Bihar News: “पाताल से भी निकालकर हो अपराधियों की गिरफ्तारी”, सीनियर एसपी से बोले रामकृपाल यादव

Bihar News: पटना के फुलवारीशरीफ में भाई-बहन की जलाकर हत्या मामले में पुलिस की तफ्तीश जारी है. इस बीच पूर्व सांसद रामकृपाल यादव ने सीनियर एसपी से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि "पाताल से भी निकालकर अपराधियों की गिरफ्तारी हो."

By Preeti Dayal | August 2, 2025 8:11 AM
an image

Bihar News: पटना जिले के जानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगवा गांव में भाई-बहन को जलाकर हत्या करने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. इस हृदयविदारक घटना के विरोध में जहां स्थानीय लोगों में गुस्सा है, वहीं शुक्रवार को पूर्व सांसद रामकृपाल यादव खुद मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की.

‘समाज और इंसानियत पर हमला’

रामकृपाल यादव ने मृतक बच्चों के परिजनों से बातचीत कर पूरी जानकारी ली और ढांढस बंधाया. उन्होंने कहा कि यह इलाका उनका ननिहाल है और वे इसे अपना घर समझते हैं. आज तक इस क्षेत्र में ऐसी दर्दनाक और बर्बर घटना कभी नहीं हुई. उन्होंने इस अमानवीय कांड को समाज और इंसानियत पर हमला बताया.

पूर्व सांसद ने सीनियर एसपी से की बात

रामकृपाल यादव ने घटनास्थल से ही पटना के सीनियर एसपी से मोबाइल पर बातचीत कर अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि “पाताल में भी छिपा हो अपराधी, तो उसे ढूंढ कर बाहर निकाला जाए और स्पीडी ट्रायल के तहत फांसी की सजा दी जाए.”

प्रशासन से की यह मांग

रामकृपाल यादव ने कहा कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त और निर्णायक कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई इस तरह की दरिंदगी करने की हिम्मत न करे. उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलाया जाए और इस केस की मॉनिटरिंग खुद वरिष्ठ अधिकारी करें.

पूर्व सांसद ने दिलाया भरोसा

उन्होंने कहा कि घटना की जितनी निंदा की जाए, कम है. यह केवल एक परिवार का दुख नहीं है, बल्कि पूरे समाज को झकझोर देने वाली त्रासदी है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह खुद इस मामले को संसद और केंद्र सरकार तक उठवाएंगे और हर स्तर पर न्याय सुनिश्चित कराने के लिए तत्पर रहेंगे.

Also Read: पटना में घर के बाहर टहल रहा था युवक, बाइक सवार अपराधियों ने मार दी गोली

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version