Bihar News: गोपालगंज में लोहे के गेट में उतरा करंट, दरवाजा खोलते ही 2 महिलाओं की दर्दनाक मौत
Bihar News: हादसा उस वक्त हुआ जब घर के लोहे के गेट में बिजली का करंट उतर आया. एक महिला गेट खोल रही थी, जबकि दूसरी उसे बचाने की कोशिश में खुद भी करंट की चपेट में आ गई.
By Ashish Jha | April 22, 2025 12:55 PM
Bihar News: गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के बंकी खाल गांव में सोमवार को एक हादसे में दो महिलाओं की जान चली गई. हादसा उस वक्त हुआ जब घर के लोहे के गेट में बिजली का करंट उतर आया. एक महिला गेट खोल रही थी, जबकि दूसरी उसे बचाने की कोशिश में खुद भी करंट की चपेट में आ गई.
दरवाजा खोलते वक्त करंट से महिला की मौत
दशरथ साह की पत्नी संजू देवी जब अपने घर का लोहे का गेट खोल रही थीं, तभी वह अचानक करंट की चपेट में आ गईं. गेट में पहले से ही करंट प्रवाहित हो रहा था, जिसका उन्हें अंदाजा नहीं था. करंट लगते ही वह मौके पर ही गिर पड़ीं और उनकी मौत हो गई. संजू देवी के पति काम के सिलसिले में सूरत रहते हैं और वह बंकी खाल गांव अपने मायके में रहती हैं.
बचाने आई महिला भी चपेट में आई
संजू देवी को गेट से चिपका देख सड़क से गुजर रही एक दूसरी महिला, रीमा देवी मदद के लिए दौड़ीं. लेकिन गेट छूते ही वो भी करंट की चपेट में आ गईं और मौके पर ही उनकी भी मौत हो गई.
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
हादसे की सूचना मिलते ही गांव के मुखिया प्रतिनिधि और वार्ड सदस्य घटना स्थल पर पहुंचे. बाद में पुलिस भी पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पूरे गांव में इस हादसे के बाद मातम पसरा हुआ है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.