रेवेन्यू रिकॉर्ड्स से छेड़छाड़ पर DM का एक्शन, राजस्व कर्मचारी को किया सस्पेंड

Bihar News: रेवेन्यू रिकॉर्ड्स के साथ छेड़छाड़ के आरोप में डीएम पवन कुमार सिन्हा ने राजस्व कर्मचारी मोहम्मद शाहिद हुसैन को निलंबित कर दिया है. जानकारी मिली है कि राजस्व कर्मचारी मोहम्मद शाहिद हुसैन गोपालगंज के फुलवरिया अंचल में कार्यरत थे.

By Rani | June 23, 2025 6:03 PM
feature

Bihar News: रेवेन्यू रिकॉर्ड्स के साथ छेड़छाड़ के आरोप में डीएम पवन कुमार सिन्हा ने राजस्व कर्मचारी मोहम्मद शाहिद हुसैन को निलंबित कर दिया है. जानकारी मिली है कि राजस्व कर्मचारी मोहम्मद शाहिद हुसैन गोपालगंज के फुलवरिया अंचल में कार्यरत थे. उनके खिलाफ राजेंद्र बस स्टैंड की भूमि से संबंधित राजस्व अभिलेखों के साथ छेड़छाड़ करने और अवैध जमाबंदी बनाने का आरोप है.

पिछले वर्ष सदर अंचल में कार्यरत थे राजस्व कर्मचारी

निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विजयीपुर अंचल कार्यालय रहेगा. यहां उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा. फुलवरिया अंचल कार्यालय में कार्यरत मो. शाहिद हुसैन पिछले वर्ष सदर अंचल में कार्यरत थे. इनके खिलाफ राजेंद्र बस स्टैंड, गोपालगंज की भूमि से संबंधित राजस्व अभिलेख के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया था. साथ ही भूमि की अवैध जमाबंदी बनाने को लेकर जांच के क्रम में तत्कालीन राजस्व कर्मचारी पर अंचलाधिकारी सदर की ओर से नगर थाने में सनहा दर्ज हुआ था.

जांच के बाद हुई कार्रवाई

आरोप है कि नगर परिषद क्षेत्र की भूमि जमाबंदी संख्या 792 में गलत तरीके से प्रविष्टि करते हुए उनकी ओर से पंजी 2 के साथ छेड़छाड़ किया गया है. जांच के क्रम में पाया गया कि राजस्व कर्मचारी फुलवरिया (तत्कालीन सदर अंचल) का आचरण उक्त कार्य में संदेहास्पद है. इसके आलोक में बिहार सरकारी सेवक वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियमावली 2005 के नियम 9 के आलोक में तत्कालीन राजस्व कर्मचारी (वर्तमान फुलवरिया अंचल कार्यालय कर्मचारी) मोहम्मद शाहिद हुसैन को निलंबित किया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

डीएम ने जारी किया आदेश

DM ने आदेश जारी किया है कि निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय अंचल कार्यालय विजयीपुर में रहेगा. यहां अंचल अधिकारी फुलवरिया की ओर से निर्गत अनुपस्थित विवरण के आधार पर जीवन निर्वाह भत्ता का भुगतान किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: लालू यादव का राजद अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल, तेजस्वी व राबड़ी भी दिखे साथ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version