Bihar News: बिहार में 8 घंटे से ज्यादा काम कराने पर देनी पड़ेगी डबल सैलेरी, विभाग की जानिए ये नियमावली…

Bihar News: बिहार के मजदूरों के लिए अच्छी खबर आ गई है. दरअसल, बिहार में मजदूर 8 घंटे ही काम करेंगे. अगर 8 घंटे से ज्यादा मजदूरों से काम कराया जाएगा तो, इसके लिए उन्हें डबल सैलेरी मिलेगी. श्रम संसाधन विभाग की ओर से नियमावली बना दी गई है.

By Preeti Dayal | July 22, 2025 8:51 AM
an image

Bihar News: बिहार के रजिस्टर्ड कल-कारखानों में काम करने वाले मजदूरों के लिए बड़ी खबर आ गई है. दरअसल, बिहार के कारखानों में काम करने वाले मजदूर 8 घंटे ही काम करेंगे. यानी कि, एक हफ्ते में 48 घंटे ही उन्हें काम करना है. यदि कारखानों के मालिक मदजूरों से 8 घंटे से ज्यादा काम करवाते हैं, तो उन्हें दोगुना वेतन देना होगा. इसे लेकर श्रम संसाधन विभाग ने नियमावली बना दी है. इस निर्णय का लाभ राज्यभर के निबंधित आठ हजार से अधिक कारखानों के दो लाख से अधिक कामगारों को होगा. पूर्व में ओवरटाइम के नाम पर कामगारों से काम लिया जाता रहा है, लेकिन उस ओवरटाइम का पैसा घंटा के मुताबिक दिया जाता था.

जानिए मजदूरों के लिए नई नियमावली

नई नियमावली में यह साफ किया गया है कि, आठ घंटे से अधिक काम कराने पर कारखाना मालिक को कामगारों को दोगुना वेतन देना होगा. विभाग ने कामगारों और नियोक्ताओं के बीच बेहतर संबंध बनाने के लिए नियमावली बनाई है. इसके तहत तय किया गया है कि, निबंधित कारखानों में काम करने वाले कामगारों से तय अवधि में ही काम लिया जाए. एक कामगार से ज्यादा से ज्यादा आठ घंटे ही काम लिया जायेगा. इस तरह सप्ताह में एक साप्ताहिक अवकाश को मिलाकर कामगार से अधिकतम 48 घंटे ही काम लिया जा सकेगा.

सुरक्षा अधिकारी भी बहाल किए जायेंगे

वहीं, कामगार अब सप्ताह में 48 घंटे के अनुसार एक दिन में आठ घंटे ही काम करेंगे. अगर इससे अधिक काम कराया गया, तो कामगारों को वेतन की साधारण दर की दोगुना दर से वेतन देना होगा. वहीं, जिस फैक्टरी में 500 कामगार होंगे, वहां एक सुरक्षा अधिकारी बहाल किये जायेंगे. इससे अधिक कामगार होने पर अतिरिक्त कामगारों की बहाली की जायेगी. खतरनाक प्रक्रिया वाले कारखानों में 250 कामगारों पर ही एक सुरक्षा अधिकारी बहाल होंगे. साथ ही सुरक्षा समिति गठित की जायेगी, जिसमें नियोक्ता के अलावा कामगारों का प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे.

Also Read: Bihar Flood Alert: बिहार की नदियां मचा रही तबाही, तीन हादसों में 9 लोग डूबे, हाई अलर्ट जारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version