Bihar News: नशेड़ियों ने पुलिस गश्ती टीम पर किया हमला, दरोगा की वर्दी फाड़ी..
Bihar News कुछ नशेड़ियों और असामाजिक तत्वों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और पुलिस टीम के साथ मारपीट करने लगे. इस मारपीट में आरोपियों ने दरोगा विवेक कुमार यादव की वर्दी भी फाड़ दी.
By RajeshKumar Ojha | March 15, 2025 7:36 PM
Bihar News: होली पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सख्त नजर आई ताकि पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो जाए. लेकिन, पटना के मनेर स्थित खासपुर बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पास नशेड़ियों व असामाजिक तत्वों की टोली ने पुलिस गश्ती टीम पर हमला कर दिया है. इसमें कई पुलिसकर्मी गंभीर रुप से जख्मी हो गए. इस घटना में मनेर थाना के एक दरोगा समेत कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए. इसके अलावा दरोगा की वर्दी फाड़ने का भी मामला सामने आया है.
दो गिरफ्तार
इस घटना में संलिप्त दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि 10 लोगों को नामजद और 20 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिक दर्ज किया गया है. सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि खासपुर के पास मनेर थाना के दरोगा विवेक कुमार यादव और अन्य पुलिसकर्मी होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए गश्ती कर रहे थे.
इस दौरान पुलिस टीम ने खासपुर बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा के पास हो हंगामा कर रहे नशेड़ियों को करते देख उनको समझा बुझाकर हटाया. लेकिन, इसमें से कुछ नशेड़ियों और असामाजिक तत्वों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और पुलिस टीम के साथ मारपीट करने लगे. इस मारपीट में आरोपियों ने दरोगा विवेक कुमार यादव की वर्दी भी फाड़ दी गई. जिसमें दरोगा समेत कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.