एक्शन में ED: रेलवे इंजीनियर व उसकी पत्नी की 7.47 करोड़ की संपत्ति जब्त

Bihar News: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रेलवे के अभियंता रवीश कुमार, उनकी पत्नी मीनाक्षी राज और मेसर्स ट्रूइस्टिक सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की 7.47 करोड़ रुपये की चल व अचल संपत्तियों को जब्त किया है.

By Rani | June 26, 2025 12:17 PM
an image

Bihar News: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रेलवे के अभियंता रवीश कुमार, उनकी पत्नी मीनाक्षी राज और मेसर्स ट्रूइस्टिक सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की 7.47 करोड़ रुपये की चल व अचल संपत्तियों को बुधवार जब्त किया है. इनमें जमीन, फ्लैट व बैंक बैलेंस शामिल है. ईडी ने सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की तरफ से नवंबर 2020 में दायर एफआईआर और दिसंबर 2022 में की गई चार्जशीट के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की थी.

आय से अधिक संपत्ति 7.56 करोड़

सीबीआई के आरोप पत्र में कहा गया है कि भारतीय रेलवे में सहायक अभियंता (बाद में उप मुख्य विद्युत अभियंता) विद्युत अभियंता रवीश कुमार ने जनवरी 2009 से अक्टूबर 2020 के दौरान आय के ज्ञात स्त्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित की है. जांच में पाया गया है कि आय से अधिक संपत्ति 7.56 करोड़ है. जो उनकी ज्ञात वैध आय का 320.74 प्रतिशत है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खरीदी गई थी 16 अचल संपत्तियां

रवीश और मीनाक्षी के नाम पर कुल 16 अचल संपत्तियां खरीदी गई थी. इन संपत्तियों की कीमत 6.04 करोड़ है. इसमें बैंक बैलेंस, फिक्स्ड डिपोजिट, टर्म डिपोजिट आदि के रूप में 1.42 करोड़ मूल्य की चल संपत्तियां हैं. जानकारी के अनुसार इन सभी की अस्थाई कुर्की की गई है.

इसे भी पढ़ें: बिहार से दिल्ली जा रही बस इटावा में पलटी, दो की मौत, 50 से अधिक जख्मी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version