पांच सौ से अधिक शिक्षकों पर कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, शिक्षा विभाग ने राज्य के 61 शिक्षकों को बर्खास्त किया है. वहीं 264 शिक्षकों को निलंबित किया है. 273 शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है. शिक्षा विभाग के विशेष सचिव एवं निदेशक (प्रशासन) सुबोध कुमार चौधरी के हस्ताक्षर के बाद सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है.
गूगल शीट में उपलब्ध कराने का निर्देश
शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश में सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों से कहा गया है कि सभी जिलों में शिक्षकों के खिलाफ निलंबन, विभागीय कार्रवाई एवं बर्खास्तगी का अद्यतन आंकड़े शिक्षा विभाग के गूगल शीट में उपलब्ध कराएं. दरअसल, शिक्षकों के खिलाफ निलंबन, विभागीय कार्रवाई एवं बर्खास्तगी के संबध में समीक्षा विभाग के स्तर पर की जाती है.
गूगल शीट-2 में अपूर्ण सूचना
गूगल शीट में सभी जिलों से शिक्षकों के विरुद्ध निलंबन, विभागीय कार्रवाई एवं बर्खास्तगी की सूचना भी सभी जिलों से मांगी गई है. इसका अनुश्रवण वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भी विभाग द्वारा किया जाता है. अधिकतर जिलों द्वारा गूगल शीट-2 में अपूर्ण सूचना अंकित की गई है. प्रदेश के अररिया, जमुई, नालंदा, पटना, सहरसा, शेखपुरा, सारण, सीतामढ़ी, सुपौल एवं सीवान द्वारा गूगल शीट में कोई भी आंकड़ा अंकित नहीं किया गया है.
Also Read: मुजफ्फरपुर और दरभंगा से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, राजधानी जाने के लिए मिल रहा कंफर्म टिकट