Bihar News: पटना एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
Bihar News: राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है. जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दिल्ली-शिलॉन्ग विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. इमरजेंसी लैंडिंग का कारण बर्ड हिट बताया जा रहा है.
By Abhinandan Pandey | December 9, 2024 12:04 PM
Bihar News: दिल्ली से शिलॉन्ग जाने वाली फ्लाइट की पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. मिली जानकारी के अनुसार बर्ड हिट के कारण इमरजेंसी लैंडिंग कराया गया है. स्पाइस जेट की फ्लाइट संख्या SG 2950 दिल्ली से शिलांग की ओर जा रही थी. जिसमें 80 यात्री सवार थे. अचानक पायलट का विंडशील्ड टूट गया, जिसके बाद उसको पटना की ओर डायवर्ट कर दिया गया. फिलहाल पटना में इमरजेंसी लैंडिंग करा लिया गया है. सभी यात्री सुरक्षित हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला है.
दिल्ली से सुबह 7.03 बजे उड़ान भरी थी फ्लाइट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिलॉन्ग जाने वाली इस फ्लाइट ने दिल्ली से सुबह 7.03 बजे उड़ान भरी थी. सुबह 10.02 बजे इसे शिलॉन्ग में लैंड करना था. लेकिन पायलट को अचानक विंडस्क्रीन में दरार दिख गई. जिस वक्त पायलट को दरार नजर आई, उस समय विमान पटना की ओर से गुजर रही थी.
इसके बाद इस घटना की जानकारी पायलट ने ट्रैफिक कंट्रोल को दी. फिर पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी. इजाजत मिलने के बाद विमान को उतारा गया. फिलहाल सभी यात्री पटना एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे हैं. विमान के दुरुस्त होने के बाद इन्हें रवाना किया जाएगा.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.